दिल्ली में डेंगू-चिकनगुनिया के बढ़ते प्रकोप पर एनजीटी ने दिल्ली की एमसीडी और एनडीएमसी दोनों संस्थाओं को कड़ी फटकार लगाई है. एनजीटी ने पूछा है कि आखिर दो महीने से आप क्या कर रहे थे, लगता है कि आपने कोई एक्शन प्लान ही नहीं बनाया था.
एनजीटी ने बनाई कमेटी
एनजीटी ने एक कमेटी बनाने का फैसला भी किया है जो चिकनगुनिया और डेंगू को लेकर मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेगी. कमेटी दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली-एनसीआर कवर करेगी. एनजीटी ने आदेश दिया है कि ये कमेटी कल सुबह 11 बजे से ही अपना काम शुरू कर देगी और 15 दिन के भीतर रिपोर्ट एनजीटी को सौंपेगी. एनजीटी ने कहा कि कमेटी अगर दिल्ली सरकार को फंड देने की बात कहती है तो दिल्ली सरकार को ये सुनिश्चित करना होगा कि फंड की कमी किसी एजेंसी को न हो.
एनजीटी ने एनडीएमसी को जवाब देने को कहा कि वे डेंगू और चिकनगुनिया बीमारी के लिए क्या-क्या कदम उठा रहे हैं. एनडीएमसी ने कहा कि वे मच्छरों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं और घरों में ब्रीडिंग चेक कर रहे हैं. इसके बाद एनजीटी ने सवाल किया, 'पिछले 2 महीने से आपलोग क्या कर रहे थे, सारे लोग दिल्ली में बीमार पड़ रहे हैं, हम आंखें बंद नहीं कर सकते.'
एनजीटी ने ये भी कहा कि एमसीडी, डीडीए, दिल्ली सरकार और एनडीएमसी एक साथ बैठकर बीमारी से लड़ने के लिए एक्शन प्लान क्यों नहीं तैयार करते. हालांकि, दिल्ली सरकार की ओर से इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.