नई दिल्ली : यूपी में बीजेपी विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण के बाद भारतीय जनता पार्टी में विरोध के स्वर काफी तेज होते जा रहे हैं. वाराणसी में भाजपा काशी प्रांत की बैठक में भाग लेने पहुंचे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को बाबतपुर हवाईअड्डे से ही पार्टी के लोगों की जबरदस्त नाराजगी का सामना करना पड़ा. जिसके चलते पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इन दोनों नेताओं को खूब खरीखोटी सुनाई. यही नहीं पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय पर भी इन दोनों पदाधिकारियों को स्थानीय नेता और उनके समर्थकों ने घेरकर घंटों नारेबाजी की.
कार्यकर्ताओं का बीजेपी नेताओं पर फूटा गुस्सा
सूत्रों के मुताबिक पूर्वांचल में टिकट वितरण से असंतुष्ट बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने संजय मोटल को घेर रखा है. इन नाराज लोगों को मनाने के सारे प्रयास विफल हो गए हैं. केशव प्रयाद मौर्य को भी अनसुना कर दिया गया. मजेदार बात है कि भीतर काशी प्रांत की बैठक चल रही है जबकि बाहर कार्यकर्ता पार्टी विरोधी नारेबाजी कर रहे हैं. बताया जाता है कि विरोध करने वालों में सेवापुरी, मडिय़ाहूं, भदोही व ज्ञान पुर विधानसभा क्षेत्रों से आए कार्यकर्ता और नेता शामिल हैं.
लगे मोदी के संसदीय कार्यालय पर बीजेपी विरोधी नारे
और तो और मोदी के संसदीय कार्यालय को भी इन लोगों ने नहीं बख्शा. गौरतलब है कि मोदी के संसदीय कार्यालय पर ही भाजपा का विरोध पार्टी के इन पदाधिकारियों ने शुरू कर दिया. इतना ही नहीं वाराणसी शहर दक्षिणी से सात बार के विधायक श्यामदेव राय चौधरी को इस बार टिकट ना देने के विरोध में नाराज पार्टी कार्यकर्ता आज दिन में प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पहुंचे हैं. जिसके चलते वहां भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.
कार्यकर्ताओं के भंवर में फंसे बीजेपी अध्यक्ष
बताया जाता है कि वाराणसी में भाजपा काशी प्रांत की बैठक में पहुंचे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य व प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को बाबतपुर हवाईअड्डे के साथ ही बैठक स्थल संजय मोटल पर कार्यकर्ताओं की भारी नाराजगी का सामना करना पड़ा. यही नहीं पार्टी विद डिफरेंस की बात कहने वाली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काफी जोरदार विरोध झेलना पड़ा. केशव आज वाराणसी में कार्यकर्ताओं के विरोध को लेकर उनसे बात करने पहुंचे हैं.