
देहरादून: हरिद्वार में आज से दस साल पहले करोड़ों की लागत से बना टाउन हॉल आज खस्ता हाल हो चुका है. गरीब लोगों के सुविधार्थ तैयार कराया गया ये टाउन हॉल देखभाल के आभाव के चलते बदहाली की कगार पर है. नगर निगम के अधीन आने वाले इस टाउन हॉल की कुर्सियों से लेकर छत तक टूटी पड़ी है अब इसे सही कराने की ज़रुरत भी किसी को महसूस नहीं हो रही है.
सबने माना की की टाउन हॉल की हालात ख़राब
दरअसल आम जनता की मांग पर एन डी तिवारी सरकार में नगर निगम का टाउन हॉल तैयार कराया गया. आम लोगों की ज़रूरत को देखते हुए इसे तैयार कराकर निगम को इसलिए सौंपा गया था ताकि गरीब लोग यहाँ आसानी से अपने आयोजन करा सकें. लेकिन दस वर्षों में ही इसका रखरखाव ठीक से न होने के कारण बुरा हाल हो गया है. मुख्य नगर आयुक्त भी मानते हैं कि ये जर्जर हालत में है और यहाँ आने वाले वीआईपी के लिए भी सुरक्षित नहीं है. अब इसकी जल्द ही इसकी मरम्मत करवा दी जायेगी.
भाजपा और कांग्रेस तो आरोप प्रत्यारोप में मसरूफ़
टाउन हॉल की हाल के लिए कांग्रेस अब निगम के भाजपा बोर्ड को ज़िम्मेदार ठहरा रही है. राज्यमंत्री डॉ संजय पालीवाल का कहना है कि जनसुविधार्थ ये हॉल बनवाया गया था लेकिन निगम इसका रखरखाव नहीं कर पाया. अब यदि दोबारा कांग्रेस आती है तो उसका जीर्णोद्धार कराया जायेगा.
टाउन हॉल का निर्माण सरकार ने जनता की सुविधा के लिए कराया था लेकिन उसे निगम के ज़िम्मेदार अधिकारी न केवल पलीता लगाने में लगे हुए हैं बल्कि यहाँ आने वाले लोगों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं. मगर ना तो किसी को जनता की फ़िक्र है और ना ही सरकार के लगाए हुए पैसों की जैसा चल रहा है वैसा ही चलने दिया जाए. न तो जनता का खौफ़ और न ही सरकार का.