भोपाल : मध्य प्रदेश मे आम आदमी पार्टी ने सड़क के गड्ढो को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया है. भारी बारिश के कारण खराब हुइ सड़को पर मध्यप्रदेश सरकार ने इस मामले में संबंधित ठेकेदारों को अब नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है. वहीं आम आदमी पार्टी(AAP) के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए गड्ढों में वृक्षारोपण किया है. साथ ही इन गड्ढो को प्रदेश के मंत्री और विधायको का नाम दिया है.
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मध्यप्रदेश मे आप पार्टी के संयोजक आलोक अग्रवाल ने बताया - कि जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए है और आम जनता को बहुत परेशानी हो रही है. हर रोज जगह जगह ख़राब सड़क से हादसे हो रहे है. खुद सरकार मानती है 2700 कि.मी से ज्यादा की सड़क ख़राब हो चुकी है. जो कि पहली बारिश मे ही खराब हुई. लगता है सड़क को बनाने में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है.
AAP की मांग
सभी सड़कों को अगले 15 दिनों में दुरुस्त किया जाए. ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और सड़क की गुणवत्ता की उच्च कमेटी द्वारा जांच कर दोषी अधिकारियों पर भी तत्काल कार्रवाई की जाए. अगर यह मांगे पर कार्रवाई नही की जाती है तो आम आदमी पार्टी एक बड़ा आंदोलन सरकार के खिलाफ करेगी.