दिल्ली : Reliance Jio आज 3 मार्च को एक और धमाका करने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी शुक्रवार को दो फीचर फोन लॉन्च कर सकती है. यह दोनों ही फोन 4G होंगे. आपको बता दें कि इन मोबाइल को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेजन और जियो स्टोर से खरीदा जा सकता है. हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से कोई घोषणा नहीं हुई है.
सिर्फ 999 रुपए में मिलेगा 4G मोबाइल
जियो के फीचर फोन के बारे में कई दिनों से खबरें आ रही थीं. लेकिन अब जियो केयर पर मिली अपडेट से ऐसा कहा जा सकता है कि यह फोन 3 मार्च को ही लॉन्च होगा.
3 मार्च को इस फोन की सेल भी होगी.
अभी भी कई लोग ऐसे हैं जिनके पास 4G सपोर्ट फोन नहीं हैं, उनके लिए यह फोन अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.
यह दोनों ही फोन कीपैड वाले होंगे.
इनकी स्क्रीन टच नहीं होगी.
अगर 999 रुपए वाले फोन की कीमत की बात करें तो इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा साथ ही सेल्फी के लिए इसमें VGA कैमरा दिया गया है.
इसमें वाईफाई भी होगा. साथ ही सबसे खास बात कि इसमें 8GB की इंटरनल मेमोरी होगी.
यह एक फीचर फोन है इसलिए यह एंड्रॉयड नहीं होगा.
इसमें 1800 mAH की बैटरी दी गई है.
जियो के इस फोन में यूजर सोशल नेटवर्किंग साइट्स भी इस्तेमाल कर सकेंगे.
यह सभी जानकारी जियो केयर डॉट नेट पर दी गई हैं.
1499 रुपए में भी लॉन्च होगा नया मोबाइल.
कंपनी 999 रुपए के अलावा 1499 रुपए वाले मॉडल में भी नया मोबाइल लॉन्च करने जा रही है.
उसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा और उसकी बैटरी 2300mAH की होगी.
ऐसे में फोन के लॉन्च होने से यूजर्स के लिए 4G फोन लेना और 4G सर्विस यूज करना आसान हो जाएगा.
1 मार्च से रिलायंस जियो का प्राइम मेंबर बनने का प्लान शुरू हो गया है.
अगर आप चाहें तो 99 रुपए की फीस देकर आप जियो के प्राइम मेंबर बन सकते हैं.
इसकी वैधता एक साल की होगी.
उसके बाद 303 रुपए महीने का रिचार्ज कराना होगा.
इसमें वह सभी फायदे मिलेंगे जो अभी जियो के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में मिल रहे हैं.
इसके साथ ही जियो ने कुछ और प्लान भी लॉन्च किए हैं.