नई दिल्ली : बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव का एक ताज़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तेज बहादुर यादव ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा है कि क्या भ्रष्टाचार उजागर करने का यही ईनाम है कि उन्हें ही टाॅर्चर किया जाय।
तेज बहादुर ने सवाल उठाया है कि प्रधानमंत्री जी तो खुद चाहते थे कि देश से भ्रष्टाचार खत्म हो। फिर बीएसएफ में फौजियों को मिलने वाले खाने में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने के बाद भी अब तक उन्हें न्याय क्यों नहीं मिला और दोषियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुईं, उल्टा उनको ही प्रताड़ित किया जा रहा है।
तेजबहादुर वीआरएस रोक दिया गया है। तेज बहादुर ने आरोप लगाया है कि उनका मोबाइल फोन 10 जनवरी से जमा करा लिया गया था और अब उससे छेड़छाड़ करके उनके पाकिस्तान से तार जोड़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि उनके नाम से सामने आ रहे किसी संदेश पर और झूठी अफवाहों पर यकीन न किया जाय जब तक वह किसी वीडियो में खुद सामने आकर न कहें।
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार यह वीडियो पिछले पांच दिनों से वाट्सएप पर लोगों के पास पहुंच रहा है। अखबार को बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह वीडियो फरवरी में जवान तेज बहादुर और इनकी पत्नी शर्मिला की मुलाकात के समय रिकॉर्ड किया गया है। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने बीएसएफ को शर्मिला की अपने पति से मुलाकात करवाए जाने का आदेश दिया था।