यूजर्स से नेगेटिव फीडबैक मिलने के बाद वॉट्सऐप अब फिर से पुराना वाला स्टेटस फीचर लाने जा रहा है. पुराना वाला फीचर हाल ही में बीटा वर्जन में नजर आया था मगर अब वॉट्सऐप ने भी पुराने फीचर को लाने की पुष्टि कर दी है.
फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टंट मेसेंजर ऐप ने TechCrunch को बताया कि पुराने वाले स्टेटस फीचर को वापस लाया जाएगा. अगले हफ्ते तक सभी ऐंड्रॉयड यूजर्स इस फीचर को इस्तेमाल कर पाएंगे और उसके बाद आईफोन के लिए भी इसे जारी कर दिया जाएगा.
कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'हमने यूजर्स की बात सुनी है. लोग पुराने वाले फीचर को मिस कर रहे हैं. इसलिए हमने प्रोफाइल सेटिंग्स में About सेक्शन में इसे ऐड किया है. अब आपके अपडेट आपके नाम के आगे लोगों को दिखेंगे. साथ ही हम एक ऐसे फीचर पर भी काम कर रहे हैं जिससे यूजर्स अपने फ्रेंड्स और फैमिलीज़ के साथ फोटो, विडियो और GIF शेयर कर सकेंगे.'