दिल्ली : पंजाब के अलावा पांच राज्यों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस के नेतृत्व और आलाकमान में परिवर्तन और पीएम नरेंद्र मोदी की शक्ति पर विश्लेषण तेज़ हो गया है. साल 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी को ‘चायवाला’ कहकर तंज कसने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर के अब बोल अब बदल गए हैं.
मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि साल 2019 में कांग्रेस अकेले दम पर मोदी को नहीं हरा पाएगी. अय्यर ने कहा, “अब वक़्त की जरूरत है कि कांग्रेस के नेतृत्व में परिवर्तन होने चाहिए. उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में हमारे साथ जो हैं वो घटते जा रहे हैं.”
अय्यर ने कहा है कि कांग्रेस में महासचिव पदों पर से बुजुर्गों नेताओं की छुट्टी हो। उन्होंने कहा कि युवाओं को गठबंधन में बड़ी जिम्मेदारी मिलनी चाहिए. अय्यर ने कहा कि उत्तर-प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अगर मायावती, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन हुआ होता तो परिणाम कुछ और ही होते. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस का वोट प्रतिशत बीजेपी से कही ज्यादा है. इसलिए बीजेपी को हराने के लिए बिहार की तरह महागठबंधना की जरूरत है.