नई दिल्ली : केरल के मशहूर मलयाली लेख क केपी रामानुन्नी को एक पत्र के जरिये धमकी मिली है। इस पत्र में कहा गया है कि अगर छह महीने के अंदर अपना धर्म नहीं बदला तो उनका दायां हाथ और बायां पैर काट दिया जाएगा। रामानुन्नी से इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए कहा गया है।
उनके कोझिकोड स्थित आवास पर करीब एक हफ्ते पहले यह धमकी भरा एक पत्र मिला। पत्र में कहा गया है कि उन्होंने अपने कुछ लेखों के जरिए मुसलमान युवाओं को बहकाने की कोशिश की है। अब पुलिस ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है।
रामानुन्नी ने बताया कि ‘मुझे नहीं मालूम कि इसके पीछे कौन लोग हैं और उनका मकसद क्या है। फिलहाल मैंने कोझिकोड शहर पुलिस आयुक्त के सामने मामला दर्ज करा दिया है।’ रामानुन्नी ने आगे बताया कि शुरुआत में उन्होंने इस पत्र की अनदेखी कर दी थी लेकिन, बाद में कुछ वरिष्ठ लेखकों के कहने पर उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
ख़बरों के अनुसार रामानुन्नी ने कुछ दिन पहले एक लेख लिखा था जिसमें उन्होने हिंदू और मुस्लिम समुदायों की तुलनात्मक बातें लिखी थी। इस लेख के प्रकाशित होने के बाद ही उन्हें यह धमकी भरा पत्र मिला।
पत्र में यह भी लिखा गया है कि उनकी हालत प्रोफेसर टीजे जोसेफ की तरह ही कर दी जाएगी। प्रोफेसर टीजे जोसेफ पर भी इस्लाम में धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला प्रश्न पत्र तैयार करने का आरोप लगाया गया था।
4 जुलाई 2010 को जब प्रोफेसर जोसेफ एक चर्च से अपने घर की तरफ लौट रहे थे तब उन पर कुछ कट्टरपंथी संगठन के लोगों ने हमला कर दिया था और उनका दायां हाथ काट दिया था।