कटक : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे एक दिवसीय मुकाबले में युवराज सिंह एक बार फिर अपने पुराने रंग में दिखे उन्होंने 98 गेंदों में शानदार शतक जमाया। तीन साल बाद वनडे टीम में वापसी करने वाले युवराज सिंह के लिए उनकी पत्नी हेजल कीच भाग्यशाली रही। युवराज ने कुल 6 साल बाद शतक ठोका है। युवराज सिंह ने अपने वनडे करियर का 14वां शतक जड़ा।
शादी के बाद खेल रहे युवराज की बेटिंग देखने लायक रही और वह पूरी तरह आक्राकम मूड में दिखे। इससे पहले एक टीवी शो में जब युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेजल कीच आयी थी तब उनसे पूछा गया कि आपको युवराज सिंह की बल्लेबाजी कैसी लगती? तब हेजल ने कहा था कि वह क्रिकेट नही देखती और जब भी उन्होंने देखा तो युवराज शून्य पर आउट हो गए। हेजल भले ही क्रिकेट नहीं देखती हो लेकिन शादी के बाद हेजल युवराज के लिए बेहद लकी साबित हुई।
दूसरे वनडे में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही, ओपनर शिखर धवन को महज 11 रन पर वोक्स ने बोल्ड कर दिया. उसके बाद विराट कोहली (8 रन) को स्टोक्स के हाथों लपकवाया. केएल राहुल (5 रन) भी स्टोक्स के ही शिकार हुए। कटक के बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।