नई दिल्लीः युवराज सिंह के लिए हेजल कीच किसी एंजेल से कम नहीं। कटक के मैदान में शुक्रवार को युवराज ने भी यह महसूस किया होगा, जब छह साल के लंबे इंतजार के बाद युवी के बल्ले से सैकड़ा निकला। कभी कैंसर से जूझकर बाहर आए युवराज के बुरे दिन ने फिर भी पीछा नहीं छोड़ा था। पिछले तीन साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवराज जब गर्लफ्रेंड हेजल कीच के साथ शादी के रिश्ते में बंधे तो मुसीबतें धीरे-धीरे छू मंतर होने लगीं। हेजल कीच से शादी के तुरंत बाद युवराज को खुशखबरी मिलनी शुरू हो गई। पहले टीम इंडिया में तीन साल बाद चयन की खुशी मिली तो अब कटक के मैदान में शानदार डेढ़ सौ रन ठोंकने की खुशी अलग से।
आखिरी बार 2011 में जड़ा था शतक
दो साल बाद टीम में वापसी करने वाले युवराज सिंह ने लगभग 6 साल बाद वनडे शतक बनाया है। इससे पहले उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप, 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई वनडे में 113 रनों की पारी खेल ी थी। इसके बाद की 16 पारियों में उनका औसत बेहद खराब रहा था, जो 18.32 था।
हेजल ने मांगा था शतक का तोहफा
युवराज के करीबी दोस्तों ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में शतक के पीछे का राज बयां किया। कहा कि यह हेजल के बीच युवराज की दीवानगी का असर कह लीजिए तो गलत नहीं होगा। कुछ समय पहले युवराज ने हेजल से अपने क्रिकेट करियर को लेकर बातचीत की थी। युवराज खराब फार्म के कारण चिंतित रहे। उस समय हेजल ने कहा था चिंता मत करो, तुम्हारा फिर से चयन होगा। वही हुआ भी और युवराज टीम में सलेक्ट हो गए। जब हेजल ने शतक का तोहफा मांगा तो युवराज ने कटक के मैदान में वह हसरत पूरी भी कर दी।
यूं पूरा हुआ शतक
युवराज सिंह 127 गेंदों में 150 रन बनाकर आउट हुए। धोनी और युवी के बीच 256 रन की साझेदारी हुई। युवी ने 98 गेंदों में करियर का 14वां शतक पूरा किया, जबकि 56 गेंदों में करियर की 52वीं फिफ्टी बनाई। धोनी ने 106 गेंदों में 10वां शतक पूरा किया. उन्होंने 68 गेंदों में 62वीं फिफ्टी ठोकी बनाई थी. धोनी को 43 रन पर जीवनदान भी मिला, जब जेक बॉल ने उनका बेहद मुश्किल कैच टपका दिया. ओपनर लोकेश राहुल के बाद पुणे वनडे में शानदार शतक लगाने कप्तान विराट कोहली ने आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन क्रिस वॉक्स ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बना लिया. 2014 में कटक में खेले गए वनडे में 113 रन बना चुके शिखर धवन इस बार 11 रन पर ही लौट गए. क्रिस वॉक्स ने अब तक तीन विकेट झटक लिए हैं.