लखनऊ : लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड के छंदरौली रेलवे स्टेशन के निकट बुधवार एक फीट लंबाई में रेलवे ट्रैक टूटने की सूचना से हड़कंप मच गया। इसी टूटे रेल ट्रैक से मालगाड़ी गुजर गई। उसके बाद कीमैन की नजर इस टूटे ट्रैक पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। कीमैन ने तत्काल रेल ट्रैक के टूटे होने की सूचना स्टेशन पर दी। कीमैन की सजगता से हादसा बाल-बाल टल गया।
इसके बाद लखनऊ से वाराणसी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस को रोक लिया गया। रेलवे के कर्मचारियों व अधिकारियों ने माना कि जिस खतरनाक तरीके से पटरी टूटी है उस पर ट्रेन का गुजरना खतरे से खाली नहीं, कोई भी हादसा हो सकता था। समझा जाता है कि मालगाड़ी के गुजरने के दौरान ही पटरी टूटी होगी।
स्टेशन से लगभग सौ मीटर पहले मुख्य लाइन को लूप लाइन से जोडऩे वाले स्थान पर मुख्य लाइन की करीब एक फीट पटरी ऊपर से टूटी थी। मालगाड़ी गुजरने के 10 मिनट बाद कीमैन ने इसे देखा और सूचना स्टेशन अधीक्षक केएस मीणा को दी। अधीक्षक ने सूचना को रेलवे के उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया फिर पटरी की मरम्मत का कार्य शुरू हुआ। रेलवे पुलिस भी पंहुच गई। करीब सवा आठ बजे मुख्य लाइन पर बेगमपुरा एक्सप्रेस आ पहुंची। करीब एक घंटे तक छंदरौली स्टेशन पर उसे रोक दिया गया। इस दौरान मुख्य लाइन बंद कर लूप लाइन से अन्य ट्रेनों का संचालन जारी रखा गया।