लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को आदेश दिया गया था कि वो जनता की समस्याओं को सुनने के लिए हर रोज सुबह 9 बजे से 11 बजे तक अपने कार्यालय में मौजूद रहेंगे. लेकिन जब शासन द्वारा आकस्मिक कॉल करके जांच की गई तो 26 जिलों के डीएम इस दौरान अनुपस्थित मिले. इसी संबंध में अब शासन द्वारा इन अधिकारियों को नोटिस भेजा गया है और उनसे अनुपस्थिति का कारण बताने को कहा गया है.
शासन द्वारा 17 जुलाई को की गई आकस्मिक कॉल में जो जिलाधिकारी अनुपस्थित मिले थे. उनमें आजमगढ़, बलिया, महाराजगंज, कुशीनगर, मऊ और बलिया के डीएम शामिल हैं. इसके आलावा शाहजहांपुर, लखीमपुर, रायबरेली, कासगंज और मेरठ के डीएम भी शासन द्वारा कॉल किए जाने पर अनुपस्थित मिले थे. वहीँ बिजनौर, मैनपुरी, बुलंदशहर, अलीगढ़ और बुलंदशहर के डीएम को भी नोटिस भेजा गया है. साथ ही शसन ने बाँदा, महोबा, चित्रकूट, हमीरपुर, झांसी, जालौन, बाराबंकी, बदायूं, गोंडा और फतेहपुर के जिलाधिकारी से भी जन सुनवाई के दौरान अनुपस्थित होने का कारण पूछा है.