मुम्बई: अँधेरी स्थित फर्स्ट लुक प्रीव्यू थिएटर में हिंदी फिल्म 'टू डिजायर्स एंड ऐ ड्रीम 'Two Desires And a Dream' का स्पेशल प्रीव्यू किया गया. निर्माता राजिंदर सिंह भाटिया की अविनाश नंदा निर्देशित इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाया है जीतेन्द्र विस्वाल ,स्वपना पाती, प्रीती झंगियानी, आर्यन वैद, बिजया जेना और हेमंत चौधरी ने. फिल्म की कहानी एक ऐसे युवक की कहानी है जो शारीरिक रूप से डिसेबल्ड है लेकिन उसके भी कुछ सपने हैं.वह भी आम लोगों की तरह जीना चाहता है.खुश होना चाहता है.अपनी भावनाओं को जाहिर करना चाहता है लेकिन पुरे आत्मविश्वास के साथ. किसी की दया नहीं बल्कि सम्मान के साथ.
फिल्म की सबसे बड़ी विशेषता है की कहानी का मुख्य पत्र जीतेन्द्र वास्तव में फिज़िकली डिसेबल्ड है. यह पहली बार है जब किसी फिल्म में मुख्य भूमिका में एक ऐसा एक्टर देखने को मिलेगा जो पूरी तौर पर शारीरिक रूप से डिसेबल्ड है. फिल्म की प्रीव्यू के दौरान फिल्म के मुख्य कलाकार जीतेन्द्र को टांग कर थिएटर में लाया गया. इस अवसर पर जीतेन्द्र सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. इस अवसर पर निर्माता राजिंदर सिंह भाटिया ने एक सवाल के जवाब में कहा कि " फिल्म कि कहानी सुनने के बाद हमने कई फिज़िकली डिसेबल्ड लोगों पर रिसर्च किया. हमने पाया कि उनके भी सपने है. उनकी भी इक्षाएं हैं. फिर निर्देशक अविनाश नंदा ने कहा कि किसी एक्टर से एक्टिंग करने से अच्छा होगा हम किसी ऐसे ही युवक को फिल्म में मुख्य भूमिका में रखे जो वास्तव में फिज़िकली डिसेबल्ड हो.
इस अवसर पर निर्देशक अविनाश ने कहा कि यह मेरी पहली फिल्म है ,जिसे मैं कई सैलून से बनाना चाहता था, मैं जब भी किसी ऐसे व्यक्ति को देखता था तो सोचता था. ऐसे लोग भी एक आम आदमी की तरह जीना चाहते होंगे ,उनके भी सपने होंगे,और वे ये भी जानते होंगे की उनके कई ऐसे सपने सपने ही रह जायेंगे.मुझे बहुत पीड़ा होती थी.मैं अपने प्रोड्यूसर राजिंदर सिंह भाटिया जी का शुक्रगुज़ार हूँ कि ऐसे वक़्त में जब सभी सिर्फ मुनाफे कि सोचते है , उन्होंने इतना बड़ा रिस्क लेकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया.
फिल्म की शूटिंग उड़ीसा के कई खूबसूरत लोकेशन्स पर किये गए है.फिल्म के एक दृश्य में फिज़िकली डिसेबल्ड युवक हेलीकाप्टर भी उड़ाते दिखाया गया.इस अवसर पर निर्देशक अविनाश ने बताया कि जल्द ही इस फिल्म को राष्ट्रपति महोदय को भी दिखाए जाने कि योजना है.फिल्म में जीतेन्द्र विस्वाल की को-एक्ट्रेस स्वपना पाती जो अब तक कई ओड़िया फिल्मों में बतौर अभिनेत्री काम कर चुकी है ने बहुत ही बेहतरीन अभिनय किया .प्रीती झंगियानी ,आर्यन वैद,बिजया जेना और हेमंत चौधरी ने भी फिल्म में अपने अपने किरदार को जीवंत बनाने में सफल रहे.