शहडोल : मध्य प्रदेश के शहडोल में 19 नवंबर को वोट पड़ने हैं. 500 और 1000 के नोटों के बंद हो जाने के बाद लोगों के सामने दो वक्त के खाने के लाले पड़ गए हैं. लेकिन अब सरकार के इस फैसले के बाद लोग इतने आक्रोश में है कि मध्य प्रदेश मे शहडोल लोकसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाना बीजेपी कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया.
बैंकों में लंबी-लंबी लाइनें लगाकर परेशान जनता भाजपा और मोदी को कोस रही है. ऐसे में कुछ भाजपाइयों ने बैंकों में जमा भीड़ का फायदा उठाते हुए भाजपा के पर्चे बाँटना शुरू किए, तो गुस्साए लोगों ने उन्हें खदेड़ दिया.
करीबी सूत्रों की माने तो पिटे भाजपा कार्यकर्ताओं ने जब अपने बड़े नेताओं को ये बात बताई तो उन्होंने उन्हें चुप रहने को कहा और समझाया कि अगर ये बात फैल गई तो आगे माहौल और भी खराब हो सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा मुहैया कराए बिना, जनता के बीच मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने, और भाजपा को वोट देने से इन्कार कर दिया है. प्रचार अभियान में कार्यकर्ताओं की कमी से जूझ रही भाजपा के सामने मुश्किल हो गई है.