नई दिल्ली: पीएम मोदी ने 500 और 1000 के नोटों पर बैन लगाया जिसके बाद देशभर से उन्हें समर्थन मिला लेकिन कुछ लोगों ने उनकी आलोचना भी की. नोट लेने के लिए लोगों को घंटो लाइन में लगना पड़ा. कई राजनीतीक पार्टियों ने पीएम के इस फैसले की कड़ी आलोचना की. वहीं दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक दिव्यांग ऐसा भी मिला जिसने एटीएम के बाहर छह घंटे से ज्यादा लाइन में लगा रहा. इसके बाद भी इस दिव्यांग का कहना है कि पीएम मोदी का यह फैसला सही है क्योंकि मोदी जो भी कर रहे हैं, देश हित में कर रहे हैं।
यह दिव्यांग व्हील चेयर पर अपने नंबर का इंतजार करते हुए पूरी रात पैसे की लिए लाइन में लगा रहा। इसके बाद भी इससे पूछा कि पीएम के इस फैसले के बारे में आप क्या कहेंगे तो इस शख्स ने कहा कि हम पीएम मोदी के फैसले से खुश है। उन्होंने जो किया वो ठीक है उनका ये फैसला देश हित में हैं।
लाइन में खड़े इस दिव्यांग ने कहा कि ये पीएम मोदी का ये फैसला कुछ दिनों के लिए मुश्किल भरा हो सकता है, लेकिन हमारे देश के भविष्य के लिए यह सही बिलकुल सही कदम है।