नई दिल्ली : यूपी की राजधानी लखनऊ में आगामी 18 सितंबर को कम्युनिस्ट पार्टी की होने जा रही रैली के सुपर स्टार कन्हैया कुमार होंगे. उधर एबीवीपी के छात्रों ने शहर में आ रहे छात्र नेता के मुंह में कालिख पोतने की तैयारी शुरू कर दी है. जिसके चलते कन्हैया के लखनऊ पहुँचने से बवाल होने की उम्मीद जताई जा रही है.
कन्हैया के मुंह में कालिख पोतने की तैयारी
बुधवार को लखनऊ में कन्हैया के आगमन की कि जा रही तैयारियों को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कि जा रही है. इस कांफ्रेंस कि जानकारी 'इंडिया संवाद' को फोन पर देते हुए कार्यक्रम के संयोजक अजीत वर्मा ने बताया रवींद्रालय में 18 सितंबर को आयोजित कराई जा रही पार्टी कि रैली के मुख्य वक्ता JNU के अध्यक्ष कन्हैया कुमार होंगे. उन्होंने फोन पर बात करते हुए यह भी बताया कि संविधान, शिक्षा और रोजगार पर हो रहे हमले को लेकर इस रैली का आयोजन किया जा रहा है.
सभा के दौरान हो सकता है हमला
सूत्रों के मुताबिक लखनऊ आ रहे छात्र नेता कन्हैया कुमार को लेकर एबीपी संगठन ने उनके मुंह पर कालिख पोतने कि तैयारियां शुरू कर दी हैं. बताया जाता है कि स्थानीय ख़ुफ़िया एजेसियों कि मानें तो JNU नेता के यहां आकर भाषण देने के दौरान यहां बलबा मच सकता है. इसके साथ ही एबीपी छात्र कन्हैया कि सभा के दौरान उन पर चप्पल - जूते फेंक सकते हैं.