लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित कर रहे है. बीजेपी का दावा है कि लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान की रैली में 10 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता आये है. यह जनसभा देश में अब तक हुई रैलियों में सबसे बड़ी है.
लोकसभा चुनाव में हिन्दुस्तान के किसी कोने में ऐसा विराट दृश्य देखने को नहीं मिला: मोदी
लखनऊ में PM मोदी: जीवन में इतनी बड़ी रैली करने का सौभाग्य नहीं मिला
प्रधानसेवक के रूप में आपकी सेवा करने का अवसर मिला, पूरे जीवनकाल में इतनी बड़ी रैली को संबोधित करने का मौका नहीं मिला- पीएम
लखनऊ की धरती अटल जी की कर्मभूमि है
भीड़ का ये नजारा देख कर अटल जी को संतोष हो रहा होगा.
इस भीड़ को देखकर लोगों को अटकले लगाने की जरुरत नहीं होगी, हवा का रुख साफ नजर आ रहा है, यूपी की सेवा का अवसर बीजेपी को मिलेगा
14 साल बाद भी लोग बीजेपी को याद करते हैं : लखनऊ में प्रधानमंत्री
लोग 14 साल पुराने राजनाथ सिंह और कल्याण सिंह की सरकार की तुलना आज की सरकार से करते हैं
मुद्दा बीजेपी के वनवास का नहीं है, मुद्दा 14 साल के लिए यूपी में विकास का वनवास हो गया है
बड़ी संख्या में आप आशीर्वाद देने आए,मैं आपका आभारी हूं
आपका कोई रिश्तेदार अगर बीजेपी शासित प्रदेश में रहता है तो फोन कर के पूछिए कि वहां 24 घंटे बिजली आती है या नहीं
हमने परिवर्तन करके दिखाया, हम 10 प्रदेशों की स्थिति बदल कर दिखाई है
ये चाचा-भतीजा और बुआ यूपी का भला कभी नहीं कर सकते हैं, सिर्फ मोदी जी ही यूपी का भला कर सकते हैं
सबसे ज्यादा मेहनतकश किसान अगर कहीं है तो यूपी में हैं, सबसे तेज युवा कहीं है तो वो है यूपी में हैं
लेकिन यूपी का विकास नहीं हो पाया क्योंकि यहां सपा, बसपा, बसपा-सपा की सरकार ने लूटा है
केंद्र में अगर बहुमत की सरकार है तो यूपी की बदौलत, क्योंकि मोदी जी यूपी वाले हैं
मोदी जी ने हर साल यूपी को 1 लाख करोड़ से ज्यादा दिया, लेकिन यूपी का विकास नहीं हुआ
लखनऊ से भ्रष्टाचार की गंगा बहती है, इसलिए कभी यूपी का विकास नहीं हो सकता है
मोदी जी ने चारधाम का नेशनल हाईवे बनाने का काम शुरू किया है. ये निर्माण बहुत लंबा होगा लेकिन आगरा-लखनऊ से कम पैसा लगा है
यहां महिलाएं महफूज नहीं है, आप भाजपा की सरकार बनाएं, एक हफ्ते के भीतर सारे गुंडे प्रदेश छोड़कर चले जाएंगे
नोटबंदी के फैसले से युवा, गरीब, दलित, पिछड़ों के लिए बराबरी के लिए सही साबित होगा
आजकल यूपी में रोज लोगों के सामने नए-नए नाटक सामने आ रहे हैं. ये ध्यान बंटाने के अलावा कुछ और नहीं है
60 साल में गरीब मांओं की झोपड़ी से धुंआ हटाने का काम किसी ने किया क्या?
चाचा मुख्यमंत्री बने या भतीजा, यह मुद्दा नहीं है. युवाओं को रोजगार मिल रहा है या नहीं, यह मुद्दा है