नई दिल्लीः भले ही पिछले 11 साल से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं, मगर संपत्ति के मामले में वे अपने मंत्रिमंडल में शामिल लालू यादव के दोनों बेटों से काफी 'गरीब' हैं। इसका खुलासा हुआ है मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों की ओर से घोषित चल-अचल संपत्ति की घोषणा से। नीतीश कुमार के पास सिर्फ 56 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है। इसमें दिल्ली में एक हजार वर्गफुट का एक 40 लाख कीमत का फ्लैट शामिल है। खास बात है कि नीतीश कुमार को पशुधन से लगाव है। उनके पास 10 गाय और पांच बछड़े भी हैं। हां यह दीगर बात है कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत के पास उनसे दोगुना करीब एक करोड़ 11 लाख रुपये की प्रॉपर्टी है।
लालू यादव के बेटे करोड़ों के मालिक
राजद सुप्रीमो लालू यादव के बडे़ बेटे स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप के पास तीन करोड़ से अधिक की संपत्ति है। गाड़ियों के शौकीन तेजप्रताप के बाद बीएमडब्ल्यू और 15 लाख रुपये मूल्य की बाइक भी है। उनके बड़े भाई व बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव अपने बड़े भाई की तुलना में आधी संपत्ति के मालिक हैं। तेजस्वी के पास करीब डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य की चल-अचल संपत्ति है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के मुताबिक उनके तीन बैंक खातों में लगभग 78 हजार रुपये जमा हैं और वह दो कार- एक इको स्पोर्ट्स और एक हुंडई की आई-10 के मालिक हैं
कब-कब मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार
पहली बार : 03 मार्च 2000 से 10 मार्च 2000 तक सात दिनों के लिए मुख्यमंत्री बने, पर्याप्त बहुमत नहीं था इस लिए इस्तीफा दे दिया...
दूसरी बार : 24 नवंबर 2005 से 24 नवंबर 2010 तक बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई, पूरे पांच साल तक चली सरकार...
तीसरी बार : 26 नवंबर 2010 से 17 मई 2014 तक बीजेपी के साथ मिलकर फिर सरकार बनाई, लोकसभा चुनाव के पहले गठबंधन टूटा...जीतनराम मांझी को सीएम बनाया
चौथी बार : 22 फरवरी 2015 से अभी तक