लखनऊ : मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को लखनऊ में घना कोहरा, धुंध व बादलों के चलते धूप निकलने की संभावना बहुत कम है। अधिकतम तापमान सामान्य से 9-10 डिग्री तक नीचे रह सकता है। ऐसे में सर्द मौसम के बीच एक तरफ समाजवादी पार्टी के घर में आग लगी हुई है तो दूसरी तरफ आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज लखनऊ के रमाबाई आंबेडकर मैदान में अपनी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
इस रैली में 8 से 10 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद जताई का रही है। बीजेपी सूत्रों के अनुसार मोदी के साथ मंच पर अमित शाह और ओम माथुर के अलावा राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, उमा भारती और कलराज मिश्र भी शामिल रहेंगे। प्रशासन को 10 हजार बसों, 50 हजार छोटे वाहनों और 8-10 लाख लोगों के आने की सूचना दी गई है।
इन सबके बीच अनुमान लगाया जा रहा है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने भाषण में आज समाजवादी पार्टी में मची घमासान के बीच सपा के जले पर नमक छिडक सकते हैं। जहाँ नोटबंदी को लेकर पीएम पर विपक्षी पार्टियां निशाना साढ़ रही हैं तो मोदी अपने भाषणों में बसपा के बैंक खातों से लेकर सपा के कलह की चर्चा अपने भषणों में कर सकते हैं।
सडकों का बदला जायेगा रुट
ख़बरों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की रैली के मद्देनजर लखनऊ में सड़कों का रुट डाइवर्जन किया गया है। कानपुर की ओर से आने वाले वाहन जुनाबगंज मोड़ से अमौसी एयरपोर्ट की ओर नहीं जा सकेंगे।
ये वाहन मोहनलालगंज, गोसाईगंज, कटी बगिया, मोहान रोड से बुद्धेश्वर के रास्ते होकर जायेंगे। वहीं, शहीद पथ मोड़ से शहीदपथ के रास्ते रमाबाई रैली स्थल की ओर नहीं जा सकेंगे।
हरदोई रोड से आने वाले वाहन बाराबिरवा की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन बुद्धेश्वर चौराहे से दाएं मोहान रोड होकर जाएंगे। फैजाबाद, सुल्तानपुर, और रायबरेली रोड से शहीदथ की ओर आने वाले वाहन मोहनलालगंज, उतरेटिया के रास्ते रमाबाई अंबेडकर मैदान की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन गोसाईगंज, मोहनलालगंज के रास्ते जा सकेंगे।