नई दिल्लीः हरियाणा के सभी नव चयनित जेबीटी अध्यापकों की जल्द ही नियुक्तियां की जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को इस बात का एलान किया। दरसल राज्य में पिछले कई सालों से जेबीटी अध्यापकों की नियुक्ति नहीं हो रही है। इस सिलसीले में पात्र अध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री रामबिलास से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ हैा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाईकोर्ट में सरकार ठीक ढंग से पैरवी करेगी और स्टे हटते ही नियुक्तियां प्रदान की जाएंगी। सीएम से मुलाकात के दौरान हरियाणा के एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास, ओएसडी भूपेश्वर दयाल और मुकुल कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। शिक्षा मंत्री ने भी जेबीटी शिक्षकों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।