ं
दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान ने भगवंत मान की जांच कर रहे लोकसभा के पैनल पर गंभीर सवाल उठाये है. आशीष ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि आखिर भगवंत मान ने ऐसी क्या गलती कर दी, जिसकी जांच के लिए संसद द्वारा बनाई गई कमेटी बार-बार समय बढ़ा दिया जाता है.
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार चाहती है कि भगवंत मान को पंजाब से जुड़ी समस्याओं पर संसद में नहीं बोलने दिया गया, वे किसान आत्महत्या को लेकर अपनी बात करना चाहते थे लेकिन उनको अपनी बात पेश नहीं करने दी गई.
आशीष ने आरोप लगाते हुए कहा कि हाल में राज्यपाल बनाये गए एक महोदय ने तो संसद में फर्जी स्टिकर बनाकर लगा कर प्रवेश किया था, उनके खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं हुई, आखिर ये पछपात क्यों? देश की हर संस्था का दुरूपयोग किया जा रहा है. अगले सत्र में भी भगवंत मान को बाहर रखा जा रहा है?
गौरतलब है कि भगवंत मान द्वारा संसद भवन की वीडियोग्राफी किए जाने के मुद्दे की जांच कर रहे लोकसभा पैनल की अवधि अब नवंबर के अंत तक के लिए बढ़ा दी गई है. पैनल के अध्यक्ष किरीट सोमैया ने कल कहा कि, ‘अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भगवंत मान के आचरण संबंधी जांच के लिए गठित समिति की अवधि शीत सत्र के पहले सप्ताह के अंत तक के लिए बढ़ा दी है.’
अब संसद का शीत सत्र लगभग नवंबर के तीसरे सप्ताह में शुरू होता है. इस माह की शुरुआत में इस पैनल को दो सप्ताह का विस्तार दिया गया था और इसने गुरुवार (18 अगस्त) को अपनी रिपोर्ट देनी थी.