नई दिल्ली: अभी तक आपने अंडरवर्ल्ड को सुपारी देनी की बात सुनी होगी लेकिन अगर आपको कोई कहे की चूहों को मारने की सुपारी दी जाती है तो आप हंसेंगे। लेकिन ये सच है ऐसा हुआ है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर चूहों ने आतंक मचा रक्खा है। रेलवे स्टेशन पर चूहों का आतंक इस कदर बढ़ चुका है कि अब रेलवे ने इन्हें मारने के लिए एक प्राइवेट कंपनी को 4.76 लाख रुपये की सुपारी दी है। तीन वर्षों में यह दूसरी बार है जब इन्हें मारने के लिए किसी कंपनी को ठेका दिया गया है।
प्राइवेट कंपनी को दिया चूहे मारने का ठेका
रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अजित कुमार सिन्हा का कहना है कि हमने एक प्राइवेट कंपनी को चूहे मारने का ठेका दिया है, लेकिन इसके लिए कोई समय-सीमा नहीं है कि कब तक हम इस काम को पूरा कर लेंगे। अगस्त के अंतिम सप्ताह में कंपनी अपना काम शुरू कर देगी।