जयपुर: जयपुर की हिंगोनिया गौसाला में गायों की मौत के बाद उदयपुर से ऐसा ही मामला सामने आया है. उदयपुर नगर निगम द्वारा संचालित काइन हाउस में पिछले डेढ़ साल में करीब 135 गायों की मौत हो चुकी है. निगम की तरफ से बताया जा रहा है कि इन सभी की मौत बिमाकी की वजह से हुई है. लेकिन हैरानी की बात है कि निगम के पास इस बात का जवाब नहीं है कि ये गायें बिमार किस वजह से हुई.
आरटीआई से हुआ खुलासा
गायों की मौत का ये मामला तब सामने आया जब आरटीआई के जरिए इस बात की जानकारी मांगी गई. निगम की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया कि 31 दिसंबर 2014 से 30 जून 2016 तक 135 गायों की मौत हो गई है. अपने जवाब में निगम ने मौत की वजह बिमारी को बताया है. लेकिन बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसी कौन सी बिमारी फैल गई है जिसका इलाज पिछले डेढ़ साल से नहीं मिल पाया है और लगातार गायें मर रही है.
जुलाई 2015 में हुई थी कई मौतें
जुलाई 2015 में अचानक से कई गायों की मौत हो गई थी. जिसके बाद इलाज करने आए एक डॉक्टरों ने काइन हॉउस को देखकर बताया थी कि अंदर के हालात बद्दतर है. अगर सफाई का ध्यान नहीं रखा गया तो कभी भी महामारी फैल सकती है. लेकिन इस बात का असल निगम पर नहीं हुआ और नतीजनन 135 गायों को अपनी जान देकर इस लापरवाही की कीमत चुकानी पड़ी है.