नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के दमोह में दलित महिला सरपंच पूना बाई अहिरवार ने भाजपा सरकार के मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्दार्थ पर राष्ट्रध्वज फहराने से रोकने का आरोप लगाया है। इसके लिए पिछले एक महीने से कलेक्टर के दफ्तर पर वह धरने पर बैठी हैं। उनका कहना है कि पिछली बार 15 अगस्त को मंत्री के दबाव में निलंबित कर दिया गया था तो वह झंडा नहीं फहरा सकी। जब कमिश्नर ने कलेक्टर के आदेश पर रोक लगा दी तब भी शासन के दबाव में उसे सरपंच का अधिकार नहीं दिया जा रहा। जिससे इस साल भी 15 अगस्त को गांव में झंडा फरहाने से रोकने की साजिश है।
भाजपा सांसद ने गोद लिया है गांव
पूना बाई जिस अहिरवार बांधकपुर गाँव की सरपंच है,उसे भाजपा सांसद प्रहलाद पटेल ने गोद लिया है। उनसे भी सरपंच ने शिकायत की मगर उन्होंने पार्टी के मंत्री से जुड़ा मामला होने पर हाथ खड़े कर दिए। शिवराज सरकार में गांव में तिरंगा फहराने को लेकर एक दलित सरपंच के सामने भाजपा सरकार के मंत्री के इशारे पर खड़ी की जा रही दिक्कत पर सवाल उठ रहे हैं। विपक्षी भी निशाना साध रहे हैं।