
भोपाल : पंजाब, गुजरात और गोवा के बाद अब अरविंद केजरीवाल ने बड़ी तेजी से मध्यप्रदेश मे पांव पसारना शुरू कर दिया है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने आज भोपाल में बड़ी राजनौतिक रैली को संबोधित किया. भोपाल के दशहरा मैदान में आयोजित इस 'परिवर्तन रैली' का केजरीवाल को अपार सर्मथन मिला.
केजरीवाल ने नोटबंदी से उपजी दिक्कतों का हवाला देते हुए PM मोदी की नीयत पर भी सवाल उठाए. केजरीवाल ने कहा कि नोटबंदी देश के इतिहास के 8 लाख करोड़ का सबसे बड़ा घोटाला है. किस तरह नोटबंदी के बहाने बड़े पूंजीपतियों को मोदी सरकार फायदा पहुंचा रही है और आम आदमी को लूटा जा रहा है.
उन्होंने कहा मोदी जी ने अपने दोस्तों के 1.14 लाख करोड़ के लोन माफ कर दिए. यह मैं नहीं कह रहा, बैंकों की रिपोर्ट कहती है. बैंकों को दीवाला निकल गया, लेकिन किसान अगर एक किश्त भी भरें तो उनको नोटिस भेज दिया जाता है. लोग बताएं कि, बैंकों ने लाखों का लोन खाने वालों में से कितनों को नोटिस भेजा? मोदीजी हमारा लोन माफ नहीं करते.
नोटबंदी के पहले मोदीजी ने अपनी पार्टी के नेताओं को खबर कर दी. मोदीजी, अमित शाह और भाजपा के अन्य नेताओं ने अपना पैसा ठिकाने लगा दिया.
उन्होंने कहा राजनीति क पार्टियां अपने फायदे के लिए देश में दंगा फैलाने में भी संकोच महसूस नहीं करती. आम आदमी पार्टी एकलौती ऐसी पार्टी है जो इंकलाब जिंदाबाद का नारा देती है, क्यों हम सच में इंकलाब लाना चाहते हैं. 2018 में हम लूट की सरकार को उखाड़ फेकेंगे. जनता पुकार रही है- सिंहासन खाली करो की जनता आती है.
यह पहली बार है जब आप द्वारा प्रदेश में कोई बड़ी सभा का आयोजन किया गया है और उसमें अरविंद केजरीवाल भी आए हैं.