मध्यप्रदेश : एमपी के धार में बीजेपी विधायक कालूसिंह ठाकुर के लापता होने का मामला सामने आया है. कालूसिंह ठाकुर धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और 21 सितंबर की सुबह से ही घर से गायब हैं. पुलिस लापता विधायक की तलाश में जुटी हुई है.
घटना के बाद परिवार ने विधायक को ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन जब दोपहर तक उनका कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने मांडू थाने में आवेदन दिया. विधायक की पत्नी राधाबाई ने सड़क निर्माण कंपनी के लोगों पर पति कालूसिंह ठाकुर को परेशान करने का आरोप लगाया है. वही मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस विधायक की तेजी से तलाश कर रही है.
ठाकुर मप्र के विवादित और चर्चित MLA रहे हैं. एक तरफ तो वह कई जगह मारपीट कर चुके हैं तो दूसरी तरफ उन्हें विधानसभा में सबसे ज्यादा प्रश्न पूछने पर सम्मानित भी किया गया है.
परिवार वालो की माने तो उनका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है. विधायक के सारे वाहन भी घर पर ही हैं. हमेशा उनके साथ रहने वाला गनमैन प्रहलाद पंवार भी मांडू में ही है. उसके ड्यूटी पर पहुंचने से पहले से ही विधायक गायब हैं सूचना मिलते ही एसपी राजेश हिंगणकर समेत एसडीओपी, टीआई व तमाम पुलिस अधिकारी मांडू स्थित उनके निवास पर पहुंचे. पुलिस मोबाइल स्वीच ऑफ होने से पूर्व की गई बातचीत के आधार पर छानबीन कर रही है. शाम को मांडू थाने पर गनमैन पंवार की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की.
टोल पर तोड़फोड़, सरकारी संपत्ति पर कब्जा, डॉक्टर से मारपीट कर चुके हैं विधायक
लेबड़-मानपुर फोरलेन के टोल बूथ पर टोल टैक्स नहीं चुकाने के विवाद में तोड़फोड़ कर चुके है विधायक. मांडू में उद्यानिकी विभाग की नर्सरी, किसान प्रशिक्षण केंद्र भवन पर विधायक बनने के बाद से कब्जा जमा रखा था दो माह पूर्व भाजपा प्रदेश संगठन की हिदायत के बाद कब्जा छोड़ा था. मांडू अस्पताल में एक डाक्टर से मारपीट करने का आरोप भी है.