लखनऊ : राजधानी के एक युवक ने फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट से माफिया सरगना ओम प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू के नाम पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न मिलने पर युवक ने श्री भट्ट की बेटी व फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट को जान से मारने की धमकी दी थी। इस युवक को मुम्बई पुलिस ने बृहस्पतिवार को यूपी एसटीएफ ने राजधानी के तालकटोरा इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से दो सेलफोन, पैन कार्ड व पीएनबी बैंक की पासबुक बरामद हुई है।
कर्ज में डूबकर बनाई थी योजना
कर्ज में डूबे इस युवक ने फिल्म डायरेक्टर से रंगदारी वसूलने की योजना बनायी थी। युवक ने महेश भट्ट को एसएमएस भेजकर रंगदारी मांगी थी। युवक की गिरफ्तारी के लिए मुम्बई पुलिस ने यूपी एसटीएफ से सम्पर्क किया। मुम्बई पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने रंगदारी मांगने वाले संदीप साहू को गिरफ्तार किया है। वह आम्रपाली कालोनी रजनीखण्ड लखनऊ का रहने वाला है। संदीप अमीनाबाद की कपड़े की एक दुकान पर काम करता था। इसके बाद उसने एक फाइनेंस कम्पनी में नौकरी की। नौकरी छोड़ने के बाद उसने रिश्तेदारों से कर्जा लेकर आशियाना इलाके में दुकान खोली। दुकान भी नहीं चली और वह कर्ज में डूब गया।
मुम्बई पुलिस ने संदीप को ट्राजिंट रिमाण्ड पर लेने की अर्जी दी
इससे परेशान होकर संदीप साहू मुम्बई में रह रहे अपने दोस्त के पास गया। मुम्बई मे फिल्मों में काम करने की तलाश की, लेकिन सफल नहीं हो सका। काम के लिए उसने इण्टरनेट के जरिये फिल्म डायरेक्टरों व फिल्म स्टारों के सेलफोन नम्बर हासिल कर, उनसे काम और आर्थिक मदद मांगी, पर सबने इनकार कर दिया। इसके बाद उसने फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट से रंगदारी वसूलने की योजना बनायी। आरोपित कक्षा-आठ तक पढ़ा है। गिरफ्तारी के बाद उसे सीजेएम संध्या श्रीवास्तव की अदालत में पेश किया गया। इस दौरान मुम्बई पुलिस ने संदीप को ट्राजिंट रिमाण्ड पर ले जाने के लिए अर्जी दाखिल की। इस पर चार मार्च को सुनवाई होगी। अदालत ने संदीप को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। आलिया भट्ट को जान से मारने की दी थी धमकी यूपीएसटीएफ ने तालकटोरा क्षेत्र से आरोपित संदीप साहू को किया गिरफ्तार