नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी बेहिसाब आमदनी का खुलासा करने वाले गुजरात के प्रॉपर्टी डीलर महेश शाह शनिवार शाम अचानक मीडिया के सामने आए. और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जो कैश डिक्लेयर किया वो मेरा नहीं है. ये जिन लोगों का है उनके नाम इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट को बताउंगा.
शाह गए थे पत्नी का इलाज कराने
शाह ने कहा कि वो फरार नहीं हुए थे बल्कि पत्नी के इलाज के सिलसिले में अहमदाबाद से बाहर थे. इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसरों ने चैनल के दफ्तर से ही शाह को हिरासत में लिया. दरअसल शाह ने एक चैनल से बात करते हुए ये बातें कहीं. मालूम हो कि शाह ने सरकार की इनकम डिक्लेरेशन स्कीम के तहत 13,860 करोड़ रुपए की आमदनी का खुलासा किया था. इसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को शाह की चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म अप्पाजी अमीन के ठिकानों पर छापे मारे थे.
पहले परिवार को सुरक्षा दी जाये
शाह ने कहा कि मैं उन लोगों के नाम आईटी डिपार्टमेंट को बताउंगा. मेरे परिवार की सुरक्षा को खतरा है. इसलिए पहले उन्हें सुरक्षा दी जाए. शाह ने कहा कि मैंने गलती की है. लेकिन में गुनहगार या अपराधी नहीं हूं. मेरी कुछ मजबूरी थी. इसलिए ये काम किया.
IT अफसरों को बतायेंगे नाम
पूरे मामले का ठीकरा मीडिया के सामने फोड़ते हुए महेश शाह ने कहा कि मुझे किसी से डर नहीं. लेकिन जो कहना है वो आईटी डिपार्टमेंट के सामने ही कहूंगा. जो कुछ है वो जल्द ही सामने आएगा. शाह ने मीडिया के सामने यह भी कहा कि फ्लाइट में चलना, फाइव स्टार होटल में ठहरना या महंगे कपड़े पहनना गुनाह नहीं है. मेरे बेटे या फैमिली को मेरे बिजनेस की जानकारी नहीं है. मैंने जो किया वो अपनी रिस्क पर किया है. अब सामने आया हूं. तो सबके नाम बताउंगा. लेकिन वो डिपार्टमेंट के सामने बताउंगा.
शाह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसके बाद में इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम चैनल के दफ्तर पहुंची और शाह को हिरासत में लिया. उनको अहमदाबाद के सरखेज पुलिस स्टेशन ले जाया गया.