हैदराबाद : आंध्र प्रदेश में नगदी का संकट खड़ा हो गया था. लोगों को सैलरी देने के लिए पैसा नहीं थो. ऐसे में सीएम चंद्रबाबू नायडू ने आरबीआई गवर्नर को अर्जेंट मैसेज भेजा तो अगले ही दिन आरबीआई ने दो चार्टर्ड प्लेन से 2,420 करोड़ रुपए राज्य में भेज दिए.
RBI पर बिगड़े सीएम नायडू
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू गुरुवार को नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली हाई पावर्ड कमेटी की मीटिंग में शामिल हुए थे. इस बैठक का मकसद देश के सभी राज्यों को डिजिटल इकोनॉमी की तरफ ले जाना और कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देना था. इस मीटिंग में चंद्रबाबू कुछ बेचैन थे. बैठक के कुछ देर बाद ही उन्होंने आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल को अर्जेंट मैसेज भेजकर मदद मांगी. उन्होंने नाराजगी भी जताई. क्योंकि आरबीआई ने 1 दिसंबर तक कैश पहुंचा देने का वादा किया था. जो पूरा नहीं हुआ था.
विशेष विमान से भेजा गया पैसा
उर्जित पटेल ने नायडू की इस गुजारिश को गंभीरता से लिया. शुक्रवार को ही दो स्पेशल चार्टर्ड प्लेन से 2,420 करोड़ रुपए विशाखापट्टनम और तिरुपति भेजे गए. सीएम ने बैंकों से भी कहा है कि सभी जरूरतमंदों को पैसा मुहैया कराया जाए. आंध्र सरकार के एक अफसर ने बताया कि जिन जिलों में ज्यादा दिक्कत है वहां 240 करोड़ और दूसरे जिलों में 160 करोड़ रुपए भेजे गए हैं. फिलहाल गन्नावरम एयरपोर्ट के डायरेक्ट जी. मधुसूदन राव ने पुष्टि की कि ट्रूजेट की फ्लाइट ने शुक्रवार सुबह 10 बजे विशाखपट्टनम एयरपोर्ट पर लैंडिंग की थी.