
भोपाल : ऐसा नही है कि रिश्वत लेने में पुरुषों का ही दबदबा है। लोकायुक्त पुलिस ने मध्यप्रदेश सरकार की एक महिला अधिकारी को कथित तौर पर 20,000 रपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार जिला पंचायत के मिड-डे-मील टास्क मैनेजर कीनल त्रिपाठी को रमेश जाटव से 20,000 रपए लेने के लिए उसी :कीनल: के कार्यालय में रंगे हाथों पकड़ा है।
उन्होंने कहा कि आरोपी ने जाटव से 20,000 रपए की मांग की थी। जाटव उन दो स्व सहायता समूह के संचालक हैं, जो स्कूलों में मिड-डे-मील की आपूर्ति करते हैं। यह कार्रवाई जाटव द्वारा की गई शिकायत पर की गई।
जाटव ने लोकायुक्त पुलिस में की गई अपनी शिकायत में कहा था कि कीनल त्रिपाठी ने गत पांच नवम्बर को हमारे दो स्व सहायता समूहों में बन रहे भोजन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सब कुछ सही पाया गया।
लेकिन फिर भी वह यह कहकर रिश्वत मांगने लगी कि भोजन की गुणवत्ता खराब है और धमकी देने लगी कि यदि मांग पूरी नहीं की गई तो मेरे मिड-डे-मील के ठेकों को रद्द कर दिया जाएगा। गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने आरोपी महिला अधिकारी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया।