बरेली। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर सुलखान सिंह तक पुलिस के काम करने की व्यवस्था में सुधार के लिए अल्टीमेटम तक दे चुके हैं। इन आदेशों के बाद भी खाकी के दामन पर दाग लगने की खबरें आती रहती हैं। हाल ही में भमोरा थाने की सरदारनगर चौकी के इंचार्ज और कांस्टेबल पर एक महिला ने गम्भीर आरोप लगाए हैं। एसएसपी ऑफिस शिकायत करने पहुंची महिला ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज और सिपाही ने उसके पति को छोड़ने के लिए उससे एक रात गुजारने की बात कही। महिला के विरोध करने पर पुलिसकर्मी उसे खींच कर अंदर ले जाने लगे। महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
महिला के साथ अश्लील हरकत
महिला ने एसएसपी ने शिकायत में बताया कि 24 जुलाई को सरदारनगर पुलिस चौकी की पुलिस उसके पति को पकड़ कर ले गयी थी। महिला को इसकी जानकारी रात करीब नौ बजे चौकी पहुंची जहां उसने देखा कि उसके पति की पिटाई की जा रही है। जब महिला ने पुलिस वालों से पूछा कि उसके पति को क्यों गिरफ्तार किया गया है तो चौकी इंचार्ज ने और सिपाही ने उससे कहा कि तुम चिंता न करो हम तुम्हारे पति को छोड़ देंगे, बस तुम्हे एक रात चौकी पर बितानी होगी।
रोती रही बेटी, पुलिस ने नहीं सुनी
उस समय महिला के साथ उसकी बेटी भी थी जब महिला ने इसका विरोध किया तो चौकी इंचार्ज महिला को पकड़ कर बैरक में ले जाने लगा और उसके साथ अश्लील हरकतें की। महिला की बच्ची रोती रही लेकिन पुलिसकर्मियों पर कोई फर्क नहीं पड़ा। किसी तरह से महिला इनके चंगुल से छूट कर थाने पहुंची और शिकायत की जब वहां सुनवाई नहीं हुई तो महिला मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची और पुलिसकर्मियों की शिकायत की।
एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
इस पूरे मामले में एएसपी जोगेन्द्र कुमार का कहना है कि जांच एसपी ग्रमीण को सौंपी है। जबकि चौकी इंचार्ज का कहना है कि महिला अपने पति को छुड़ाने आई थी नहीं छोड़ा तो झूठे आरोप लगा रही है। जिस वक्त की घटना महिला बता रही है उस समय चौकी में कई लोग मौजूद थे।