... हमारे देश में जो कई महिलाएं एकाध तनावों से टूट जाती हैं, उन्हें इस महिला से अवश्य ही प्रेरणा प्राप्त करनी चाहिए, जिन्होंने पहली शादी टूटने के बाद भी ज़िन्दगी में अपना विश्वास नहीं खोया, बल्कि 1998 में दूसरी शादी किया और तीन बच्चों की परवरिश करते हुए जया ने 2006 में अपने दोनों वॉल्व के रिप्लेसमेंट के लिए हार्ट सर्जरी करवाई. 2009 में पति द्वारा उत्साहित करने पर एक बार फिर वॉलंटरी सर्विस शुरू किया इस महिला ने और गुजरात के मुंद्रा और कच्छ में कम्प्यूटर क्लास शुरू करने वाली पहली व्यक्ति बन गयीं! इतना ही नहीं जया ने स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद लगन और मेहनत से कच्छ में मॉडर्न टेक्नीक की मदद से खेती शुरू किया, साथ ही साथ गाँव के किसानों को भी मोटिवेट किया. खेती में आने वाली तमाम समस्याओं से कैसे पार पाया जाय, यह एक महिला ने कर दिखाया, मसलन बैंक से लोन पास करना, बीज-ट्रैक्टर के लिए सरकार से सब्सिडी दिलाने में गांव वालों की मदद करना जैसे कार्य सफलतापूर्वक किये. इससे भी आगे बढ़कर, जया ने अपने क्षेत्र में पहली बार एनर्जी प्लांट और ड्रिप इर्रीगेशन टेक्नीक अपनाई. 2013, 2014, 2015 में गुजरात सरकार ने कच्छ में खेती में उच्च तकनीक के इस्तेमाल के लिए इन्हें सम्मानित किया तो भारत के पीएम ...
... Read this full article: http://editorial.mithilesh2020.com/2016/05/women-empowerment-awards-hindi-article.html ]
महिलाओं के असाधारण जीवट को नमन - Women empowerment, Awards, Hindi Article, Mithilesh ~ Hindi Daily Editorial - नए लेख | Freelance Writer | Hindi Journalist | mithilesh2020