अहमदाबाद : गुजरात में पटेल आरक्षण की आवाज़ बन चुके हार्दिक पटेल 6 महीने के राज्य बदर के बाद आज गुजरात वापसी कर रहे हैं. हार्दिक पटेल आज गुजरात के हिम्मततनगर में एक रैली को संबोधित करेंगे. अदालत के आदेश के बाद हार्दिक पटेल बीते छह महीने से राजस्थान के उदयपुर में रह रहे थे.
हार्दिक के समर्थकों ने उनके स्वागत के लिए बड़ी तैयारी कर रखी थी. सबसे पहले राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर हार्दिक का भव्य स्वागत किया गया. बॉर्डर से ही 1000 कारों के काफिले के साथ हार्दिक गुजरात के हिम्मतनगर के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वो एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. दावा किया जा रहा है कि हार्दिक के स्वागत के लिए राज्यभर से एक लाख से अधिक पाटीदार जुटेंगे.
बॉर्डर से हिम्मतनगर तक के पूरे रास्ते में हार्दिक के साथ सरदार पटेल और भगत सिंह की तस्वीर वाले होर्डिंग लगाए गए हैं.
आपको बता दें कि पटेल आरक्षण आंदोलन के दौरान दंगा भड़काने और भडकाऊ बयान देने को लेकर हार्दिक पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था. हार्दिक को 9 महीने तक सूरत की लाजपोर जेल में बंद रहना पड़ा था. उसके बाद 15 जुलाई 2016 को जेल से जमानत पर रिहाई हुई थी. जमानत देते वक्त गुजरात हाइकोर्ट ने हार्दिक को 6 महीने तक गुजरात से बाहर रहने का आदेश दिया था.
अदालत के आदेश के बाद 17 जुलाई के दिन से ही हार्दिक राजस्थान के उदयपुर में रह रहे थे. इस बीच हार्दिक ने पटना जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की. इसके साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत से भी मिले.