दिल्ली : उत्तर प्रदेश सरकार के सिचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि रथ यात्रा का प्रोग्राम तय करने के बाद सभी लोग सूबे सीएम अखिलेश की रथ यात्रा में शामिल होंगें. सपा प्रदेश अध्यक्ष गुरुवार को महोबा ज़िले में बनी महत्वाकांक्षी परियोजना चौधरी चरण सिंह लहचूरा बांध का लोकापर्ण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. शिवपाल भले ही पार्टी में किसी भी प्रकार की कलह को इंकार करते हो लेकिन मोहबा मे लगे पोस्टर मे देखा जा सकता है हर पोस्टर पर केवल शिवपाल का ही फोटो था.
खाते में डाले 500 -500 रुपये
इस मौके पर शिवपाल यादव ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक प्रधानमंत्री थे जो कुछ बोलते नही थे और कुछ करते नही थे और अब जो प्रधानमंत्री है बह बोलते भी ज्यादा है और यात्रा भी ज्यादा करते है लेकिन काम नही करते ! यह हमारे देश का दुर्भाग्य है. इसी तरह शिवपाल ने बीएसपी पर बार करते हुए कहा उन्होंने पत्थर मूर्तियों में कमीशन खोरी के आलावा कुछ नही किया. जबकि हमारी सरकार ने किसानों के लिए बीमा दुर्घटना के अलावा बहुत कुछ किया है. शिवपाल ने भाजपा पर बार करते हुए कहा की बीजेपी ने कहा था की कालाघन लायेगें और अच्छे दिन आएंगे ! लेकिन कुछ नही किया जबकि हमारी सरकार ने एक एक खाते में पांच -पांच सौ रूपये भेज दिए !है
पार्टी में कोई कलह नही है : शिवपाल
सपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा की हमारी पार्टी में कोई कलह नही है. हम सब साथ है और कुछ सांप्रदायिक शक्तियों कराना चाहती है. बह हम नही कराएँगे और 2017 के चुनाव में सरकार बनाएंगे. अखिलेश यादव की तीन तारीख को निकलने बाली रथ यात्रा को लेकर शिवपाल ने कहा कि हम सबका कार्यक्रम तय होकर सभी लोग प्रदेश में निकलेंगे. जब मीडिया ने पूछा की 5 तारीख को होने बाली रजत जयंती में अखिलेश यादव के न पहुँचने की खवर पर बोले की आप लोगो को कैसे पता !