'कुत्ता' इंसान द्वारा पाला गया पहला जानवर माना जाता है, जिसे इंसानों से भी ज्यादा बफादार माना जाता है. कुत्ता अपने मालिक से इतना ज्यादा प्यार करता है कि वक्त आने पर अपने मालिक पर जान भी लुटा देता है.यही वजह है कि कुत्ता अपने मालिक की ज़िन्दगी में अहमियत रखता है साथ ही इंटरनेट पर इंसानो के सबसे वफादार साथियो में पहले नंबर पर कुत्ता ही शुमार हैं. इंटरनेट पर बिल्लियो के राज का तखत्पलट कर अब कुत्तो का वर्चव है.
American Kennel Club द्वारा जारी लिस्ट में ऐसे कुत्तों को शामिल किया गया है, जिन्हें उनकी बचाव और खोजने वाली क्षमता के आधार पर 'लाइफ सेवर' कहा जा सकता है. देखिये दुनिया के 8 सबसे बहादुर कुत्ते.
1. Labrador Retriever (लैब्राडोर रिट्रीवर)
लैब्राडोर' नस्ल के कुत्तों की अधिकतम वजन 80 पाउंड और अधिकतम लंबाई 25 इंच होता है और इनकी औसतन उम्र 11 साल होती है. लैब्राडोर को सबसे अच्छा कुत्ता घोषित किया गया है. यह बचाव कार्यों के अलावा कई कार्यों को करने में सक्षम होता है.
2. German Shepherd (जर्मन शेफर्ड) :
भारत में 'जर्मन शेफर्ड' नस्ल के कुत्तों की संख्या सबसे अधिक हैं इन कुत्तों की अधिकतम लंबाई 26 इंच और अधिकतम वजन 95 पाउंड होता है और इनकी औसतन उम्र 11 साल होती है. 'जर्मन शेफर्ड' का वीरता में इतिहास रहा है. सन 1930 में U.S. आर्मी द्वारा इसे 'ऑफिशियल डॉग' घोषित किया गया था. इसे इसकी बहादुरी और खोजने वाली क्षमता के लिए जाना जाता है.
3. Boxer (बॉक्सर)
'बॉक्सर' नस्ल के कुत्तों की अधिकतम वजन 80 पाउंड और अधिकतम लंबाई 25 इंच होता है और इनकी औसतन उम्र 11 साल होती है. बॉक्सर नस्ल के कुत्ते फुर्तीले होने के साथ-साथ चीज़ों को बहुत जल्दी सीखते हैं.
4. Doberman Pinscher (डोबरमैन पिंस्चर)
'डोबरमैन पिंस्चर' नस्ल के कुत्तों की अधिकतम वजन 90 पाउंड और अधिकतम लंबाई 28 इंच होता है और इनकी औसतन उम्र 11 साल होती है. इस नस्ल के कुत्तों को बहुत होशियार माना जाता है. अपने मालिक की रक्षा के लिए ये अपनी जान तक दे सकते हैं.
5. Australian Shepherd (ऑस्ट्रेलियन शेफर्ड)
'ऑस्ट्रेलियन शेफर्ड' नस्ल के कुत्तों की अधिकतम वजन 65 पाउंड और अधिकतम लंबाई 23 इंच होता है और इनकी औसतन उम्र 14 साल होती है. देखने में खूबसूरत होने के अलावा इस नस्ल के कुत्ते बहुत वफादार होते हैं. इन्हें हर परिस्थिति में अपने मालिक की रक्षा करने के लिए जाना जाता है.
6. Bernese Mountain Dog (बेर्नेस माउंटेन डॉग)
'बेर्नेस माउंटेन' नस्ल के कुत्तों की अधिकतम वजन 120 पाउंड और अधिकतम लंबाई 28 इंच होता है और इनकी औसतन उम्र 8 साल होती है. स्नेही स्वभाव के ये कुत्ते बहुत मेहनती होते हैं। दुर्भाग्यवश इन कुत्तों की उम्र, बचाव करने वाले दूसरे कुत्तों से काफी कम होती है.
7. Weimaraner (वेइमारानेर)
'वेइमारानेर' नस्ल के कुत्तों की अधिकतम वजन 90 पाउंड और अधिकतम लंबाई 27 इंच होता है और इनकी औसतन उम्र 11 साल होती है. ये कुत्ते बहुत ज़्यादा चालाक होते हैं. इनकी सूंघने की क्षमता भी बाकी नस्ल के कुत्तों से बेहतर होती है.
8. Cane Corso (केन कोर्सो)
'केन कोर्सो' नस्ल के कुत्तों की अधिकतम लंबाई 28 इंच और अधिकतम वजन 110 पाउंड होता है और इनकी औसतन उम्र 11 साल होती है. इस नस्ल के कुत्तों की खासियत इनकी सीखने की क्षमता होती है. जरुरत पड़ने पर ये निडर होकर मुसीबत का सामना करते हैं.