भोपाल: कहते हैं इंसान का सबसे वफादार जानवर कुत्ता होता है. इस बात को एक बार फिर एक कुत्ते ने सच साबित किया है. यहां MLB स्कूल परिसर में स्थित सरकारी अनुसूचित जाति गर्ल्स कल्याण हॉस्टल के मैस में चौकीदार निरपत ने 19 दिसंबर को सुसाइड कर लिया था. इस घटना के बाद से उनके कुत्ते ने खाना-पीना छोड़ दिया है. और परिजनों से लिपटकर रोता रहा. इसके बाद कुत्ता हॉस्टल छोड़ने को भी तैयार नहीं.
मायूसी में मालिक को यहां वहां ढूंढ रहा है कुत्ता..
स्कूल परिसर में स्थित बालिका हॉस्टल के चौकीदार ने 19 दिसंबर को तड़के 5 बजे मेस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी .पुलिस को उसके पास से जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें आत्महत्या के लिए हास्टल की वार्डन अनीसा जैन को जिम्मेदार ठहराया है मंगलवार को परिजनों ने शासकीय क्वार्टर खाली कर दिया है, लेकिन चौकीदार के साथ रहने वाला कुत्ता हॉस्टल छोड़ने को तैयार नहीं है, वह दिन भर हास्टल के गेट पर बैठा रहा.स्कूल के स्टाफ ने उसे खाना और बिस्कुट भी रखवाया, लेकिन उसने खाया तक नहीं है। इधर हास्टल की छात्राओं की छ़ुट्टी दी गई है. कोई भी वहां पर नहीं है. सिवाय इस कुत्ते के.
वह कभी चौकीदार के क्वार्टर में जाता, तो कभी गेट पर आकर खड़ा हो जाता. ल के प्राचार्य एसएल अहिरवार ने बताया कि कुत्ता यहां पर आकर बैठा हुआ है. न तो वह जा रहा है और न ही कुछ खा रहा है.
कुत्ता लोगों से लिपट-लिपट कर रोया..
मंगलवार सुबह मृतक के परिजन हॉस्टल पहुंचे और क्वार्टर खाली कर सारा समान ऑटो में रखकर ले गए, साथ में चौकीदार द्वारा पाला गया कुत्ता भी लेकर गए थे, लेकिन वह सुबह ही हॉस्टल वापस आ गया. इससे पहले जब निरपत की बॉडी घर पहुंची थी, तब भी यह कुत्ता लोगों से लिपट-लिपट कर रोया था.
पहले भी एक ने लगाई थी फांसी
कार्यकाल में सुसाइड करने वला दूसरा चौकीदार है इससे पहले वर्ष 2010 में इसी हॅास्टल में चौकिदार गोपाल चौधरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी . वह मामले ठंडे बस्ते में दबा दिया गया.