नई दिल्ली : यूं तो सऊदी अरब के रईस शेखों के कारनामें पूरी दुनिया में मशहूर हैं. लेकिन अब जो ख़बरें इन शेखों की आ रही हैं, वो बेहद चौकाने वाली ही नहीं बल्कि शर्मनाक हैं. दरअसल मुफलिसी की मार झेल रहे सीरिया से सऊदी अरब के 70 साल के बूढ़े नादान कमसिन उम्र की लड़कियां खरीद कर ला रहे हैं. और उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाकर अपनी जवानी वापस लौटने का प्रयास कर रहे हैं.
छोटी बच्चियों को खरीद रहे हैं शेख
रिपोर्ट्स के मुताबिक सऊदी अरब के रईसजादे युद्ध की मार झेल रहे सीरिया से कम उम्र की लड़कियाँ खरीद कर लाते हैं. बेहद मुफलिसी में जी रहे सीरिया में सस्ते दामों में कमसिन लड़कियाँ मिल जाती हैं, जिससे सऊदी अरब के 70 साल के बूढ़े अपनी ठरक मिटाते हैं. गौर करने वाली बात ये है कि कोई इसका विरोध नहीं करता.
बूढ़े शेख बना रहे हैं बच्चियों को हवस का शिकार
रिपोर्ट्स के मुताबिक मि़डिल ईस्ट के रिफ्यूजी कैंप में इन दिनों सऊदी अरब के रईसों का जमावड़ा लगा रहता है. वजह है यहां दरबदर की ठोकर खाकर पहुंची लड़कियां को ये रईस यहीं से खरीद-फरोख्त कर ले जाते हैं. इसके बाद सऊदी अरब ले जाकर उनका बलात्कार करते हैं. लड़की की जितनी कम उम्र उतना ही ज्यादा दाम. अधिकतर 60 से 70 साल के बूढ़े 13 साल की मासूम को चुनते हैं.
फिर खरीदने पहुंच जाते हैं लड़कियां
रिफ्यूजी कैंपों से निकलकर इन लड़कियों की जिंदगी नर्क जैसी हो जाती है. क्योंकि ये बूढ़े उनसे रोज़ बलात्कार करते हैं. उनसे जबरजस्ती की जाती है. जब मन भर जाता है तो उन्हें छो़ड़ दिया जाता है. इसके बाद फिर से नई कमसिन लड़की को खरीदने पहुंच जाते हैं.
कोई नहीं करता विरोध
हैरान करने वाली बात ये है कि इस बात को इस्लाम में हराम मानने के बावजूद कोई इसका कोई विरोध नहीं करता. इस घिनौने काम के बारे में पता सभी को है. एक इमाम ने तो यहां तक कह दिया कि अगर कोई लड़की खरीदने में सक्षम है तो बिल्कुल खरीद सकता है. इसमें बुराई क्या है ?