जामताड़ा / रांची : दादरी के बिसाहड़ा गांव में गोमांस को लेकर हुई अखलाक की हत्या जैसी घटना झारखंड के जामताडा जिले में सामने आई है. नारायणपुर थाने के दिघारी गांव के 25 साल के मिंनहाज अंसारी की पिछले दिनों पुलिस हिरासत में मौत हुई थी. वह मोबाइल की एसेसरीज़ की दुकान चलाते थे. 'ज्योति क्लब जुम्मन मोड़' नामक व्हाट्सएप ग्रुप पर 2 अक्तूबर की देर रात मिनहाज ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं. इनमें वो मांस के टुकड़े के पास बैठा था, पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद से जुड़े सोनू सिंह ने इसके बीफ़ होने और इससे हिंदुओं की भावनाएं भडकाने की सूचना नायरणपुर थाना के प्रभारी हरीश पाठक को दी थी. जिसके बाद 3 अक्टूबर की रात पुलिस मिनहाज अंसारी दुकान से मारते हुए थाने लेकर गई थी.
जानवरों से भी बुरी तरह से पीट-पीट कर मार डाला
झारखंड के जामताडा में पुलिस हिरासत में मारे गए मिनहाज अंसारी की पत्नी ने 'पिटाई करने वाले' सब इस्पेक्टर को फांसी की सजा देने की मांग की है. मिनहाज अंसारी की पत्नी मोहिदा बेगम ने इंडिया संवाद से कहा कि , 'पुलिस ने मेरे पति को जानवरों से भी बुरी तरह से पीट-पीट कर मार डाला. इस पिटाई में उसकी गर्दन , दोनों हाथ और पैर की उंगलियो कि हड्डी टूट गई थी. 'मेरी आठ महीने की बेटी है अब मेरा और उसका कौन है. हमारा पेट कैसे पलेगा'. पीटने वाले सब इंस्पेक्टर पर हत्या का मुकदमा चलाकर फांसी देनी चाहीए.''
पोस्टमार्टम रिपोर्ट कहती है कि मिंनहाज अंसारी खाली पेट था
पोस्टमार्टम रिपोर्ट कहती है कि जब पुलिस बर्बरता के साथ मिन्हाज कि पीटाई कर रही थी. उस वक्त उनका पेट खाली था, दो दिन तक थाने में रखने के बावजूद मिनहाज को खाना नहीं दिया जा रहा था. दिघारी से मिनहाज अंसारी के चाचा कादिर मियां ने इंडिया संवाद को फोन पर बताया कि ''इसकी गारंटी कौन लेगा कि जिस मांस को बीफ़ मानकर पुलिस ने मिनहाज को गिरफ्तार किया वह आखिर बीफ है या मटन, यह फोरसिंक जांच का विषय था .
सज़ा का हक़ कानून को था ना कि थाना प्रभारी को.
कादिर मियाँ का आरोप है कि थाना प्रभारी हरीश पाठक ने उनके भतीजे की हत्या की है. मिन्हाज की मां ने रोते हुए कहा कि अगर हमारे बेटे ने कुछ गलत किया भी था तो सज़ा का हक़ कानून को था ना कि थाना प्रभारी को. मिन्हाज अपने घर में इकलौते कमाने वाले थे. हाल के साल में उनकी शादी हुई थी और उनकी 8 महीने की बच्ची है. घर में बुज़ुर्ग मां-बाप के अलावा छह छोटे भाई और एक बहन है. वहीं जामताड़ा के एसपी मनोज सिंह ने हरीश पाठक को निलंबित कर दिया है.