नई दिल्ली : टेलीकॉम कंपनियों का 4जी डाटा कॉम्पिटिशन ख़त्म होने का नाम नही ले रहा है। रिलायंस जियो आने के बाद देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल एक और धमाकेदार 4जी ऑफर लेकर आयी है।
इससे पहले भी जियो के टक्कर में एयरटेल कई डेटा ऑफर निकाल चुकी है। इस एयरटेल ने जो ऑफर लॉन्च किया है उसमे कंपनी नए हैंडसेट खरीदने पर 259 रूपये 10 जीबी 4जी डेटा दे रही है। 1 जीबी डाटा कस्टमर्स के अकाउंट में तुरंत क्रेडिट कर कर दिया जाएगा।
वहीं, कस्टमर माईएयरटेल ऐप के जरिए एडिशनल 9जीबी डाटा क्लेम कर सकते हैं। यह डाटा 28 दिनों के लिए वैलिड होगा। -ऑफर के तहत यूजर्स 90 दिनों के भीतर मैक्सिमम 3 बार रीचार्ज करा सकते हैं। यह स्पेशल ऑफर पिछले हफ्ते गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पेश किया गया था। अब इसे सभी ब्रांड्स के 4जी हैंडसेंट पर और देश भर में पेश किया गया है।