नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी में जारी कलह थामने के लिए निर्णायक फैसले के लिए मुलायम सिंह की ओर से लखनऊ में बुलाई गई बैठक में आखिरी समय बवाल हो गया। माइक छीने जाने पर अखिलेश यादव की चाचा शिवपाल से कहासुनी हो गई। शिवपाल ने अखिलेश से माइक छीनते हुए कहा कि तुम झूठ क्यों बोलते हो। इस पर दोनों लोगों में धक्का-मुक्की होने लगी। मुलायम की मौजूदगी में मंच पर चाचा-भतीजे के बीच आरोप-प्रत्यारोप देखकर बैठक में मौजूद नेता सकते में आ गए। वरिष्ठ नेताओं ने बीच-बचाव कर मामला सुलझाया। यह हाल तब रहा जबकि मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश को चाचा के गले लगकर गिले-शिकवे दूर करने की बात कही।
नेताजी के कहने पर मैने हटाया मुख्यमंत्री
इससे पहले अपने संबोधन के दौरान अखिलेश यादव ने कहा था कि मुख्य सचिव दीपक सिंघल को हटाने के लिए नेताजी ने निर्देश दिया था। तब ही हटाया था। अपने मन से उन्होंने कोई फैसला नहीं किया।