संगरुर : पंजाब के दौरे पर गये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज मृतक पत्रकार के परिजनों से मिलने पहुंचे. बतादें ट्रक यूनियन धूरी के पूर्व अध्यक्ष व मौजूदा अकाली पार्षद कर्मजीत सिंह पम्मी ने एक निजी अखबार के पत्रकार को गोली मार कर हत्या कर दी थी. 24 नवंबर को पत्रकार की बेटी की शादी तय थी.
केजरीवाल ने परिवार को मुआवजे तथा परिवार के मैंबर को नौकरी देने की मांग रखी है. केजरीवाल ने ऐलान किया कि अगर बादल सरकार आज ये मांगे नहीं मांनती ते आप की सरकार आने पर ये मांग पूरी कर दी जाएगी.
एस.एच.ओ. सिटी धूरी हरजिंद्र सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला मृतक केवल कृष्ण जिंदल के पुत्र नीरज जिंदल के बयान के आधार पर दर्ज किया गया है. उनके अनुसार उसके पिता केवल कृष्ण जिंदल ने कर्मजीत सिंह पम्मी को 10 लाख रुपए की रकम उधार दी हुई थी.
केवल कृष्ण की लड़की की शादी नवम्बर महीने में होनी तय हुई थी, जिसके चलते वह कर्मजीत पम्मी से अपनी रकम वापस मांग रहा था लेकिन आरोपी द्वारा उक्त रकम वापस लौटाने से टाल-मटोल की जा रही थी तथा गत रात्रि उसने केवल कृष्ण जिंदल का इस लेन-देन के कारण गोली मारकर कत्ल कर दिया है.