दिल्ली : तीन जल विद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन करने हिमाचल प्रदेश के मंडी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी के लोकसभा के सांसद को 'छोटी काशी' में सर झुकाने का अवसर मिला. पीएम ने परियोजनाओं का लोकार्पण कर मैदान में रैली को संबोधित कर रहे हैं. पीएम बनने के बाद मंगलवार को मोदी पहली बार हिमाचल आए हैं.
प्रधानमंत्री का मंडी दौरा विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है. पड्डल में होने वाली रैली को बीजेपी ने राजनीति क परिवर्तन का नाम दिया है. मोदी के दौरे से प्रदेश में राजनीतिक समीकरण बदलने की उम्मीद है. मोदी के एक दिवसीय दौरे को लेकर प्रदेश के लोगों को कई उम्मीदें भी हैं. लेह रेललाइन की घोषणा को लेकर प्रदेश के लोग उत्साहित हैं.
इस देवभूमि पर आपके दर्शन का मौका मिला
मुझे छोटी काशी में सिर झुकाने का अवसर मिला
मुझे लगा था आप नाराज हैं पर आपने प्यार
कुल्लू का दशहरा देशभर में मशहूर है
हिमालय में लोगों का दिल हिमालय जैसा है
3 पावर प्रोजेक्ट के उद्घाटन का मौका मिला
अटलजी हिमाचलवासी को अपना मानते थे
सफल स्वच्छता अभियान के लिए मंडी के लोगों का धन्यवाद
मंडी के लोगों ने सफाई के क्षेत्र में बहुत काम किया
हिमाचल देवभूमि भी है और वीरभूमि भी
वन रैंक वन पेंशन पर सिर्फ वादे किए गए थे
वन रैंक वन पेंशन में 10 हजार करोड़ का आर्थिक बोझ सरकार पड़ रहा था
मैंने सेना से कहा कि मैं एकमुश्त नहीं दे पाऊंगा, चार किस्तों में दू तो चलेगा
सेना को मैं नमन करता हूं कि उन्होंने मेरी एक बार में बात मान ली
भारतीय सेना की ताकत पर हमें गर्व है
भारतीय सेना की दुनियाभर में चर्चा हो रही है.