दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली अपने बेटे के कारनामों को लेकर सुर्खियों में हैं. भड़ास फॉर मीडिया मे छपी खबर के मुताबिक दिल्ली के वसंत कुंज स्थित इम्पोरियो मॉल में गलत पार्किंग करने पर अरूण जेटली के बेटे से दो सिपाहियों से कुछ कहासुनी हो गई जिसके कुछ देर के बाद उन दोनों पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया.
दरअसल मामला 26 अक्टूबर का बताया जा रहा है. जिसे एडवोकेट सिंह ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, दिल्ली के पॉश इलाके में स्थित इम्पोरियो मॉल में गलत पार्किंग करने पर अरूण जेटली के बेटे से दो सिपाहियों से कुछ कहासुनी हो गई जिसके कुछ देर के बाद उन दोनों पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया.
एडवोकेट सिंह के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने सवाल उठना शुरू कर दिया.
इस मामले पर दिल्ली आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पाण्डेय भी ट्वीर किया 'सुना कल कोई सरकार के मंत्री का VIP बेटा एक पार्किंग लॉट में कांस्टेबल से लड़ गया. नतीजा - 2 कॉन्स्टेबल्स तुरंत प्रभाव से बर्खास्त?#AccheDin?'
तो वही वरिष्ठ पत्रकार शीतल प्रसाद सिंह ने भी अपनी फेसबुक पर लिखा'दिल्ली के वसंत कुंज स्थित देश के सबसे मंहगे "माल" emporio में कल देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली के पुत्र से दिल्ली पुलिस के दो सिपाहियों की कार को ठीक से पार्क करने के क्रम में "बातचीत"हो गई ! आज दोनों सिपाही निलंबित पाये गये ! यह ख़बर कहाँ कहाँ दिखी ?'
इस खबर के बाद जब बीजेपी का पक्ष जानना चाहा तो उन्होने इस खबर को महज अफवाह करार दिया और कहा यह विपक्ष व्दारा बीजेपी और BJP मंत्री अरूण जेटली मंत्री को बदनाम करने की साजिश है.