देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्रीय मंत्री उमा भारती को टैग कर पूछा है कि वे पहाड़ की बेटी होने का दावा करती हैं, लेकिन क्या वे केंद्र से इस सौतेलेपन को लेकर आवाज उठाएंगी. आगामी विधानसभा की चुनावी जंग जीतने के लिये केन्द्रीय मंत्री आये दिन उत्तराखंड का दौरा कर रहे हैं. देवभूमि पहुँचने वाले मंत्रियों के निशाने पर सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री हरीश रावत ही बने हुए हैं. रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में परिवर्तन यात्रा का मोर्चा संभाल रही केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने खुद को उत्तराखंड की बेटी बताया. उमा भारती ने सीएम हरीश रावत पर विकास के मोर्चे पर फ़ेल रहने का आरोप लगाते हुए बेटी के नाते पहाड़ के विकास का ज़िम्मा लेने का दावा किया.
CM ने दी मंत्री को नसीहत
दरअसल हरदा ने केंद्रिय मंत्री उमा भारती के खुद को पहाड़ की बेटी बताने के बयान पर पलटवार किया है. रावत ने ट्वीट कर उमा भारती पर निशाना साधा है. रावत ने कहा कि अगर उमा भारती खुद को उत्तराखंड की बेटी कहती हैं तो बेटी का फ़र्ज़ भी निभाये. सीएम ने उमा भारती को नसीहत भी दे डाली कि वे केन्द्र के ख़िलाफ़ आवाज़ उठायें.
बीजेपी की रणनीति है कि उत्तराखंड चुनाव से पहले अधिक से अधिक मंत्रियों को प्रदेश की जमीन पर उतारकर माहौल बनाया जाये. जिससे बेहद साफ है कि आने वाले दिनों में केन्द्रीय मंत्रियों बनाम मुख्यमंत्री की जंग बेहद दिलचस्प हो जाएगी।