नई दिल्ली: केंद्रीय जल संसाधन मंत्री और झांसी से सांसद उमा भारती ने अपनी पार्टी के ही विधायक को फटकार लगाते हुए कहा कि चुल्लू भर पानी में डूब मरो. झांसी के सदर से विधायक रवि शर्मा को उमा भारती ने तमाम अधिकारियों के सामने लताड़ लगाई. उमा भारती ने विधायक से कहा, 'तुम्हें शर्म आनी चाहिए और चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. तुम्हारी पार्टी की मेयर पर मुकदमा दर्ज हो गया और तुम हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे.'
दरअसल यह पूरा मामला झांसी की मेयर श्रीमती किरन वर्मा से जुड़ा है. किरन कुछ दिन पहले शहर कोतवाली इलाके में निरीक्षण करने के लिए गई थीं. आरोप है कि वहां कुछ ठेकेदारों ने मेयर के साथ अभद्रता की और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. साथ ही मेयर के मीडिया प्रभारी का मोबाइल भी छीन लिया. इस पर मेयर ने आरोपी ठेकेदारों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद ठेकेदारों की ओर से भी मेयर किरन वर्मा और उनके पति राजू बुकसेलर के खिलाफ घूस मांगने का मुकदमा दर्ज करा दिया गया.
मेयर की शिकायत है कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से रोकने के लिए झांसी सदर विधायक रवि शर्मा ने कोई पहल नहीं की. इस पूरे मामले को जानकारी उमा भारती को हुई तो उन्होंने झांसी एसएसपी अखिलेश चौरसिया और एसपी सिटी दिनेश सिंह को सर्किट हाउस बुला लिया. विधायक रवि शर्मा भी पहुंच गये. अधिकारियों के सामने ही उमा भारती ने विधायक को खरी खोटी सुनाई.