
नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर और भारतीय क्रिकेट की जान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपनी ज़िन्दगी पर बन रही फिल्म की रिलीज की तारीख का एलान कर दिया है। सचिन ने एक ट्वीट के जरिए इस तारीफ की घोषणा की है। सचिन ने टेस्ट मैचों में 51 और वनडे मैचों में 49 शतकीय पारियां खेल ी हैं।
मास्टर ब्लास्टर की घोषणा के मुताबिक़ उनकी बायोग्राफी 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' 26 मई, 2017 को रिलीज होगी। इस फिल्म का पहला पोस्टर पिछले साल अप्रैल में जारी किया गया था। वहीं, इसके नाम का ऐलान खुद सचिन तेंदुलकर ने एक ट्विटर कॉन्टेस्ट के जरिए किया था। सचिन की ओर से ट्वीट किए जाने के बाद ही यह पोस्टर वायरल हो गया था। सचिन ने लिखा था कि शाहरुख खान, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली ने फिल्म देखने में दिलचस्पी दिखाई है।
2013 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले लिटिल मास्टर की ऑटोबायग्राफी 'प्लेइंग इट माइ वे' उनके रिटायरमेंट के कुछ दिनों बाद ही प्रकाशित हुई थी। सचिन तेंदुलकर ने केवल 16 साल की उम्र में 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। वनडे मैचों में दोहरा शतक जमाने वाले वह पहले बल्लेबाज थे। यही नहीं टेस्ट और वनडे मैचों में अधिकतम शतक जमाने का रेकॉर्ड भी उनके ही नाम है। उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक हैं। ऐसा अब तक किसी और बल्लेबाज ने नहीं किया है। विवादों से दूर रहने वाले सचिन के जीवन से क्रिकेट के मैदान और इससे बाहर की कई रोमांचक घटनाएं जुड़ी हैं। क्रिकेट प्रेमियों को बेहद ही बेसब्री से इसका इंतज़ार है।