ग्वालियर : भीड़ के रौन के रायपुरा गांव में मटकी फोड़ प्रतियोगिता में गांव के एक व्यक्ति ने अनूठा इनाम घोषित कर दिया, उसने घोषणा की मटकी फोड़ने वाले के साथ वह अपनी बेटी की शादी कर देगा. काफी मशक्कत के बाद एक लड़के ने मटकी फोड़ दी .. युवक का पिता बैंडबाजे के साथ शादी के लिए लड़के वाले के दरवाजे पर जा पहुंचा.
बेटी की शादी का एलान कि दिया आयोजक ....
आपको बता दें 23 फीट की ऊंचाई पर बांधी गई मटकी को युवाओं की कई टोलियां फोड़ ही नहीं पाई थी . तब आयोजन कराने वाले ने सोचा कि अब ये मटकी फूट नहीं पाएगी और बेटी की शादी का एलान कर दिया . यह घोषणा आसपास के गांवों में आग कि तरह फैल गई. रायपुरा के पड़ोसी गांव दोहई का 18 साल लड़कैा मानवेंद्र सिंह राजावत ने अपनी टोली के साथ यहा आकर मटकी फोड दी मटकी फोड़ने के बाद मानवेंद्र के पिता संतोष सिंह ने आयोजन कराने वाले से कहा कि वह अपनी घोषणा पर अमल करे.आयोजनकर्ता इस वाकए से भौंचक रह गया और बेटी की शादी कराने की बात से मुकर गया.
पंचायत बुलाई गई...मुकर गया बेटी का बाप
बेटी के बाप को यह भरोसा नहीं हुआ कि मानवेद्र यह मटकी फोड़ सकता है . मानवेंद्र के पिता DJ और घोड़ी का इंतजाम किया और पहुंच गए दुल्हन को लेने . पिता के पास शादी के लिए सूचना भिजवाई. युवती का पिता मुकरा तो दोहई गांव में ही पंचायत बुलाई गई , पंचायत वालो ने मुश्किल से मटकी फोड़ने वाले युवक और उसके पिता को समझा सकी .जिसके बाद मानवेद्र और उसके पिता ने अपनी जिद छोड़ दी.