लखनऊ: बसपा मुखिया मायावती के कथित ट्विटर अकाउंट से बसपा को हराने और भाजपा को जिताने की अपील की गई तो सियासी गलियारे में खलबली मच गई. ख़ासतौर से बसपा समर्थकों के तो होश ही उड़ गए. तफ्तीश में अकाउंट फ़र्ज़ी निकला तो बसपा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी राम अवतार मित्तल ने मुकदमा दर्ज कराया.
क्या थी अपील
बसपा मुखिया मायावती के नाम से खुले ट्विटर अकाउंट से लिखा गया-मेरी पार्टी तो यूपी में चुनाव हार रही है. इसलिए आप भाजपा को वोट दें. ट्विटर मसले पर बसपा नेताओं का कहना है कि यह विरोधी दलों की साज़िश है. वे भ्रम फैलाने का काम कर रहे.
मायावती ने कहा-मैं तो ट्विटर चलाती ही नहीं
जब पार्टी के नेताओं को बसपा मुखिया के अकाउंट से पार्टी को हराने की अपील की खबर हुई तो उन्होंने मायावती को इत्तिला की. इस पर मायावती ने कहाकि वे तो ट्विटर क्या फ़ेसबुक भी नहीं चलातीं. मेरे नाम से जो भी फ़र्ज़ी अकाउंट चला रहा है उसके ख़िलाफ़ मुकदमा करो. इस पर प्रदेश कार्यालय प्रभारी ने लखनऊ के गौतमपल्ली खाने में आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया.