shabd-logo

मायके की नथनी

25 सितम्बर 2021

32 बार देखा गया 32
आज मीरा बहुत खुश है, और खुश हो भी क्यो ना आज शादी के बाद उसकी पहली करवाचौथ जो है । शान्ति देवी (मीरा की सास )आवाज लगाती है, मीरा ओ मीरा जी मम्मी जी आई बस एक मिनट हाँ मम्मी जी बोलिए , ये ले थाल इसमे क्या है मम्मी जी खुद ही खोल के देख । मीरा थाल खोल के देखती है और उसकी आँखे खुशी से चमक उठती है, थाल मे एक लाल रंग का जोड़ा श्रृंगार का सामान, और चूडी जेवर होते है ।तुझे आज यही जोड़ा पहन कर तैयार होना है, और हाँ तेरे मायके से तेरा भाई आ रहा है कि नही ।
हाँ मम्मी भाईया आ रहे है ।

कहते हुए उदास हो जाती है , अरे तू उदास क्यो हो गई तुझे तो खुश होना चाहिए तेरा भाई आ रहा है ।


मम्मी मेरे मायके वाले इस वक्त काफी परेशान है, जो आपकी डिमांड थी वो शायद पूरी नही कर सकते है ।

अरे बेटा यह तो रस्म है, कि बहु के घर से पूजापे का सामान (सिंदारा) आता है । 

बेटा यह डिमांड नही है, यह केवल एक रस्म होती है कि बहु के मायके से पूजापा आता है अगर तुझे यह डिमांड लग रही है तो तू अपने भाई को अभी मना कर सकती है ।

तब तक दरवाजे की घंटी बजती है, देख दरवाजे पर शायद पालर वाली आई होगी मेहंदी लगाने के लिए बुलाया है, तेरे हाथो मे शान्ति कहती है ।

मीरा दरवाजा खोलती है समाने उसका भाई आया हुआ है उसे देखते ही उसकी आँखो से आंसू छलक पड़ते है ।

अन्दर आओ भाईया आंसू पोंछते हुए मीरा बोली शान्ति देवी कौन है बहार मीरा का भाई अन्दर आते ही शान्ति देवी के पैर छुए और कैसी है माँ जी आप 

शान्ति देवी मै ठीक हू बेटा और तुम बताओ कोई परेशानी तो नही हुई आते समय नही माँ जी कोई दिक्कत नही हुई ।

अब यही खड़ी रहेगी कि अपने भाई को नाश्ता पानी के लिए भी पूछेगी ।

मीरा का भाईया पूजापे का सामान ( सिंदारा ) देते हुए कहता है कि माँ जी हम जल्द से जल्द ही एक नथनी की विवशता कर के मीरा को दे देगे ।

क्या नथनी के लिए बेटा तुम से किसने कहा है कि हमे सोने की नथनी चाहिए । 

मैंने कहा है मम्मी जी मीरा बोली और तुम से किसने कहा अपने मायके मे नथ मागने को अगर तुझे नथनी चाहिए थी तो मुझसे कहती वो तुम मेरी मेरे परिवार की जिम्मेदारी हो न कि मायके वाले की ।

शान्ति देवी हाथ जोड़कर माफी मांगने लगती है कि बेटा मेरी बेटी समान बहु से गलती हो गई जिसने तुझे इतना परेशान किया है, माँ जी प्लीज आप माफी मांग कर मुझे शर्मीन्दा न करे हम शादी मे इसे नथनी दे नही पाए जो कि मायके की तरफ से होती है इसलिए जल्द से जल्द इन्तजाम कर के दे दुंगा इस वक्त हाथ बहुत तंग चल रहा है ।

कोई बात नही बेटा अब नथ की कोई जरूरत नही है ।
मेरी माँ ने जो मुझे नथ दी थी वो मैंने साफ करवा ली है वही नथनी पहनेंगी मीरा आखिर वो भी मायके की है उसके मायके की न मेरे मायके की सही ।

अच्छा माँ जी अब मै चलता हू घर पर सब रहा देख रहे होंगे।

मीरा रोते हुए अपनी सास से माफी मांगती है, कि मम्मी जब मै विदा हो कर आई थी, तो औरते कह रही थी कि इसके मायके वाले ने इसे नथ तक न दी तभी ताई जी ने कहा था कि मै करवाचौथ से पहले मंगवा लू इसलिए मैंने अपने घर वालो से कहा था मुझे माफ कर दो मम्मी जी ।

देख मीरा जितने मुंह उतनी बाते इसलिए कहती हू कोई भी काम करने से पहले एक बार बड़ो की राय जरूर लेनी चाहिए ।
अब जाकर तैयार होना शुरू कर दे आज मेरी बहू दुल्हन की तरह सजनी चाहिए । आज उसका पहला करवाचौथ जो है ।
जी मम्मी जी जरूर आपकी बहु दुल्हन की तरह तैयार होगी कहती हुई हसते हुए अपने कमरे मे तैयार होने चली जाती है ।


1

बेटियां बोझ है ( आखिर क्यों)

9 सितम्बर 2021
2
15
1

<div align="left"><p dir="ltr">सावित्री तेरी तो किस्मत ही खराब दूसरी पोती का मुंह देख रहीं हैं......

2

अधूरा इश्क़

10 सितम्बर 2021
1
9
0

<div align="left"><p dir="ltr">सुरभि जब सात साल की थी तब उसके माता-पिता की कार दुर्घटना मे मृत्यु हो

3

अग्निफेरा ( वो मेरी है)

11 सितम्बर 2021
1
8
2

<div align="left"><p dir="ltr">सिमरन की शादी वैभव से तय कर दी गई । सिमरन एक पढी लिखी हँसमुख , सुंदर

4

सुहागरात के सपने

12 सितम्बर 2021
2
4
0

<div align="left"><p dir="ltr">राहुल एक होनहार लड़का है, जो एक काॅल सेंटर मे काम करता है । उसके घरवाल

5

औरतें हर जगह अपना हक जताती है!!!

14 सितम्बर 2021
3
10
6

औरतें हर जगह अपना हक जताती है .......... <div>कंघे में बाल भरकर खुद ही आंख दिखाती हैं.........&

6

हिन्दी दिवस

14 सितम्बर 2021
0
6
0

<div>शब्द.कॉम परिवार के सभी सदस्यों को राधाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ...... सभी देशवासियों को हिन्द

7

औरतें पागल होती है!!!!

15 सितम्बर 2021
5
7
2

औरते पागल होती है <div><br></div><div>फिर भी घर को घर रखती है </div><div><br></div><div>पा

8

अरेंज विवाह वाली सुहागरात

18 सितम्बर 2021
4
6
2

<div align="left"><p dir="ltr">शोभा एक पढ़ी लिखी सुंदर और संस्कारी लड़की है, उसके माता-पिता ने

9

दोस्ती ( cute love storey)

22 सितम्बर 2021
0
3
0

सोहम और अनामिका बचपन के दोस्त है, सब उनकी दोस्ती की तारीफ करते है।जब कोई कहता तुम दोनो बेस्ट कपल्स ह

10

मायके की नथनी

25 सितम्बर 2021
1
2
0

आज मीरा बहुत खुश है, और खुश हो भी क्यो ना आज शादी के बाद उसकी पहली करवाचौथ जो है । शान्ति देवी (मीरा

11

उजड़े दिल💔💔फिर बसें 💞💞( सच्ची मोहब्बत)

26 सितम्बर 2021
2
0
0

प्रिया खन्ना जी की इकलौती बेटी है। जो अनुभव से प्यार करती है, अनुभव एक गरीब परिवार से है और एक छोटी

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए